Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Video: भिवंडी में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई KM दूर तक दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 12:11 PM (IST)

    महाराष्ट्र के भिवंडी में मणि सूरत कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड द्वारा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग को बुझाने का काम लगातार जारी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

    Hero Image
    भिवंडी में लगी भीषण आग (फोटो सोर्स- एएनआई)

    एएनआई, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार सुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री व गोदाम में आग लग गई, इस घटना में एक दमकलकर्मी घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी के रहनाल गांव में तीन मंजिला इमारत में सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई और आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (BNMC) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार ने कहा कि घायल दमकलकर्मी को पैर में फ्रैक्चर आया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।

    उन्होंने कहा कि अंदर रखे प्लाईवुड के अत्यधिक ज्वलनशील स्टॉक के कारण आग ने तेजी से गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया और अलर्ट मिलने के बाद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के साथ स्थानीय अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचे।

    आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर है

    पवार ने कहा, "यह एक मुश्किल काम है। आग पर एक दिन में पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सकता, क्योंकि गोदाम में प्लाइवुड भरा हुआ है। आग काफी ज्यादा भीषण है।" उन्होंने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, साथ ही लोगों से इलाके से दूर रहने को कहा गया है।