Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Board News: वक्फ बोर्ड को नहीं मिलेंगे 10 करोड़ रुपये, सरकार ने आदेश लिया वापस

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 04:00 PM (IST)

    वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये देने का आदेश वापस ले लिया गया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने वक्फ बोर्ड को मजबूत बनाने की दिशा में 10 करोड़ रुपये वितरित करने का आदेश दिया था। मगर नई सरकार के गठन से पहले ही इस आदेश को वापस ले लिया गया है। महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    Waqf Board: महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड से जुड़ा फैसला लिया गया वापस।

    पीटीआई, मुंबई। वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये देने का आदेश वापस ले लिया गया है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने वक्फ बोर्ड को मजबूत बनाने की दिशा में 10 करोड़ रुपये वितरित करने का आदेश दिया था। मगर नई सरकार के गठन से पहले ही इस आदेश को वापस ले लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी होने के एक दिन बाद लिया गया है। प्रस्ताव के मुताबिक राज्य प्रशासन ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ रुपये के फंड वितरित करने का आदेश दिया था।

    28 नवंबर के जीआर के अनुसार महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड (MSBW) को मजबूत करने के लिए 2024-25 के लिए 20 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे। इसमें से 2 करोड़ रुपये छत्रपति संभाजीनगर में मुख्यालय वाले एमएसबीडब्ल्यू को वितरित किए गए।

    खबर अपडेट की जा रही है...