Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: त्रयंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश क्यों? एसआईटी जांच के आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 16 May 2023 12:04 PM (IST)

    Trimbakeshwar temple महाराष्ट्र सरकार ने त्रयंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश करने के मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maharashtra News: त्रयंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश क्यों?

    मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के नासिक के प्रसिद्ध त्रयंबकेश्वर मंदिर में खास समुदाय के लोगों के जबरन घुसने के मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्रयंबकेश्वर मंदिर

    बता दें कि त्रयंबकेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मंदिर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि त्रयंबकेश्वर मंदिर में विशेष समूह के लोग जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कोशिश को नाकाम कर दिया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार इसमें केवल हिंदुओं को प्रवेश करने की अनुमति है।

    मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस से की शिकायत

    मंदिर ट्रस्ट ने इस मामले की पुलिस को शिकायत दी थी। इस घटना के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए। देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रैंक का एक अधिकारी एसआईटी का प्रमुख होगा।

    एडीजी अधिकारी होंगे एसआईटी प्रमुख

    बयान में कहा गया है कि एसआईटी न केवल इस घटना की जांच करेगी, बल्कि इसी तरह की एक और घटना की भी जांच करेगी जो पिछले साल इसी मंदिर में हुई थी। फडणवीस ने बयान में कहा कि कुछ समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला एक समूह मंदिर में प्रवेश कर गया था। मामले की जांच की जाएगी।