Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown: नागपुर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन, उद्धव ठाकरे बोले- कुछ और शहरों में लग सकता है लॉकडाउन

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 04:50 PM (IST)

    Nagpur Lockdown News नागपुर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1513 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद नागपुर में कुल कोरोना संक्रमिताेंं की संख्‍या 2 लाख 43 हजार 726 तक पहुंच चुकी है। अब तक 4 हजार 877 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है।

    Hero Image
    नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन

    नागपुर, एएनआइ। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर वीरवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ और शहरों में लॉकडाउन लग सकता है, ताकि कोरोना का प्रसार नहीं हो सके। देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पहले की तरह महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार (Maharashtra Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए नागपुर (Nagpur) में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) की घोषणा कर दी है। नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के  1,513 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद नागपुर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर  2 लाख 43 हजार 726 तक पहुंच गया है। अब तक यहां 4 हजार 877 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक साल पहले, इसी दिन नागपुर में पहला COVID मरीज पाया गया था। महाराष्ट्र में बुधवार को 13,659 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो देश के दैनिक नए मामलों का लगभग 60 प्रतिशत है। विशेष रूप से, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सहित छह राज्यों ने पिछले 24 घंटों में  कोरोना वायरस मामलों में 85.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

    स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 तक पहुंच चुकी है। राज्‍य में पिछले साल 8 अक्‍टूबर को कोरोना संक्रमण के 13 हजार 395 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। बुधवार को कुल 9,913 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे, जिसके बाद संक्रमण के बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा  20,99,207 तक पहुंच गया था। राज्‍य में अभी 99 हजार लोग सक्रिय बताए गए हैं। 

    देश में ढाई माह बाद दर्ज हुए सबसे अधिक मामले

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,  बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 तक पहुंच चुके हैं। इनमें से 19 लाख 38 हजार 146 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 तक पहुंच चुकी है।