Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल की बच्ची के लिए आसमान से आई मौत, पांचवीं मंजिल से गिरा कुत्ता और हो गया हादसा; वायरल हो रहा Video

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Wed, 07 Aug 2024 06:35 PM (IST)

    Thane महाराष्ट्र के ठाणे दिले में एक अजीबोगरीब घटना में चार साल की बच्ची के ऊपर एक इमारत की पांचवीं मंजिला से कुत्ता गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया। हालांकि उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। फिलहाल पुलिस घटना का असल कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    लड़की की मां ने घटना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के संदेह से इनकार किया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मां के साथ जा रही चार साल की बच्ची पर इमारत की पांचवीं मंजिल से कुत्ता गिर गया और उसकी मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने एजेंसी बताया कि यह अजीब घटना शाम करीब साढ़े चार बजे मुंब्रा इलाके की एक संकरी, व्यस्त गली में हुई। कुत्ते के गिरने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    कुत्ते के गिरने का कारण स्पष्ट नहीं

    लड़की पर कुत्ते के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हांलाकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कुत्ता सड़क पर कैसे आया, उसने छलांग लगाई या फेंका गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ठाणे नगर निगम से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मालिक के पास कुत्ता रखने की अनुमति थी या उनकी ओर से लापरवाही के कारण यह घटना हुई।

    बच्ची की मां ने किया गड़बड़ी से इनकार

    अधिकारी ने कहा, 'लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और जांच जारी है।' अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दिए अपने बयान में लड़की की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है।