Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: किताब में लिखी घटना बिल्कुल सच... अजित पवार को लेकर मीरा बोरवंकर ने खोले राज

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 02:35 AM (IST)

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि संभवत उन्होंने पुणे में पुलिस विभाग की एक जमीन सौदे की स्थिति के बारे में वहां की तत्कालीन पुलिस आयुक्त मीरा बोरवणकर से पूछा होगा। हालांकि इस आरोप से उन्होंने इन्कार किया कि बिल्डर को भूखंड सौंपने के लिए कहा था। मीरा ने अपनी किताब मैडम कमिश्नर में पवार के संदर्भ में आरोप लगाया है।

    Hero Image
    मैंने जमीन सौदे की स्थिति के बारे में पूछा होगा : अजीत पवार

    मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि संभवत उन्होंने पुणे में पुलिस विभाग की एक जमीन सौदे की स्थिति के बारे में वहां की तत्कालीन पुलिस आयुक्त मीरा बोरवणकर से पूछा होगा। हालांकि, इस आरोप से उन्होंने इन्कार किया कि बिल्डर को भूखंड सौंपने के लिए कहा था। मीरा ने अपनी किताब 'मैडम कमिश्नर' में पवार के संदर्भ में आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दावा किया है कि 2010 में तत्कालीन जिला मंत्री ने जोर दिया था कि वह पुलिस विभाग के नीलाम किए गए भूखंड को सफल बोली लगाने वाले को सौंपने की प्रक्रिया पूरी करें। सफल बोली लगाने वाले को बाद में 2-जी घोटाले के आरोपित के रूप में उद्धृत किया गया है।मीरा ने लिखा है कि उन्होंने इस कदम का विरोध किया था। पवार उस समय वहां के प्रभारी मंत्री थे। पवार ने मीडिया से कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने उनसे भूखंड सौदे की स्थिति के बारे में पूछा होगा और उन्होंने भूमि सौंपने पर अपना विरोध जताया होगा। 

    इसके अलावा, मैंने सौदे को आगे बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं की। मैंने उनसे सौदे के बारे में इसलिए पूछा क्योंकि एक समिति ने निजी बिल्डर को भूखंड सौंपने का फैसला किया था। लेकिन, उस फैसले को लागू नहीं किया जा रहा था। राकांपा नेता ने मीरा का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि उनके खिलाफ एक सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी द्वारा कुछ आरोप लगाए गए हैं।