ठाणे, एजेंसी। Maharashtra Fake policeman महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स ने खुद को पुलिसवाला बताकर मोटरसाइकिल सवार को लूटने का काम किया। जिसके बाद 37 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ निरीक्षक महेंद्र देशमुख ने कहा कि आरोपी ने पुलिसकर्मी के रूप में गुरुवार को कल्याण शहर में एक मोटरसाइकिल सवार को कथित तौर पर रोका और उसका सामान लूट लिया और दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है कि क्या वह व्यक्ति पहले भी इसी तरह के अपराधों में शामिल रहा है।

Edited By: Mahen Khanna