Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र में 5 एग्जिट पोल के परिणाम आए सामने, दो में MVA को बढ़त; यहां फंसा पेच

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:42 PM (IST)

    Maharashtra Exit Poll Result 2024 Live Update News महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे मतदान सम्पन्न हुआ। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता 4136 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आप Jagran.Com पर महाराष्ट्र एग्जिट पोल रिजल्ट 2024 के सभी लाइव अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू

    Maharashtra Exit Poll Result 2024: डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को (Maharashtra Election 2024) मतदान सम्पन्न हुआ। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी (Maharashtra Election Result)। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन (BJP-Mahayuti) सत्ता में बने रहने की उम्मीद कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी महा विकास अघाड़ी (Congress MVA) गठबंधन मजबूत वापसी का लक्ष्य लेकर चल रहा है। महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के लिए एग्जिट पोल के नतीजे (Maharashtra Exit Poll Result 2024) आना शुरू हो गए हैं। नीचे देखें एग्जिट पोल के परिणाम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MATRIZE का एग्जिट पोल

    MATRIZE का एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को 150-170, एमवीए को 110-130 और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है।

    Chanakya Strategies एग्जिट पोल

    Chanakya Strategies एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।

    Poll Diary एग्जिट पोल

    Poll Diary एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, एमवीए गठबंधन को 110 से 130सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाने का अनुमान है।

    P-Marq एग्जिट पोल

    P-Marq एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 137 से 157, एमवीए गठबंधन को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।

    Peoples Pulse एग्जिट पोल

    Peoples Pulse एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, एमवीए गठबंधन को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 08 से 10 सीटें जाने का अनुमान है।

    इलेक्टोरल एज एग्जिट पोल

    इलेक्टोरल एज एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी गठबंधन (MVA) को 150 सीटें, बीजेपी वाली महायुति गठबंधन को 118 सीटें और अन्य को 20 सीटें मिलने का अनुमान है।

    SAS एग्जिट पोल के अनुसार

    SAS एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 127 से 135 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 147-155 सीटें और अन्य को 10-13 सीटें मिलने का अनुमान है।

    कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?

    बता दें कि भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

    कई पार्टियां महाराष्ट्र के मैदान में

    कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित अन्य पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं।

    इस बार अधिक रही उम्मीदवारों की संख्या

    2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3239 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2086 निर्दलीय हैं।