Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Election Result: एग्जिट पोल के दावों पर क्या बोले नाना पटोले? रिजल्ट से पहले कांग्रेस नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:45 AM (IST)

    Maharashtra Election Result एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हरियाणा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन हम चुनाव हार गए। इस बार ज्यादातर एग्जिट पोल हमारी हार की भविष्यवाणी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के मिलिंद देवड़ा महायुति गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

    Hero Image
    Maharashtra Election Result: एग्जिट पोल के दावों पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने क्या कहा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Election Result। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कई एग्जिट पोल सामने आए। विभिन्न एजेंसियों के सर्वेक्षणों के मुताबिक, महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। इन एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले प्रतिक्रिया दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी दल की सरकार बनने जा रही है। उनके गठबंधन के नेता ही 25 नवंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।

    उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हरियाणा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन हम चुनाव हार गए। इस बार ज्यादातर एग्जिट पोल हमारी हार की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

    मिलिंद देवड़ा ने एग्जिट पोल के दावों पर क्या कहा?

    वहीं, दूसरी ओर भाजपा के मिलिंद देवड़ा, महायुति गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। नाना पटोले ने दावा किया कि विदर्भ में अकेले कांग्रेस को ही 35 सीटें मिलेगी।

    किस दल ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव

    बता दें कि इस बार कांग्रेस ने 103 सीटों पर चुनाव लड़ा है। शिवसेना (UBT) ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा। एनसीपी (शरद गुट) ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा है।

    भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

    MATRIZE का एग्जिट पोल

    MATRIZE का एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को 150-170, एमवीए को 110-130 और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है।

    Chanakya Strategies एग्जिट पोल

    Chanakya Strategies एग्जिट पोल के अनुसार, महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।

    Poll Diary एग्जिट पोल

    Poll Diary एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170, एमवीए गठबंधन को 110 से 130सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाने का अनुमान है।

    P-Marq एग्जिट पोल

    P-Marq एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 137 से 157, एमवीए गठबंधन को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जाने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें: Exit Polls 2024: 2019 में कितने सटीक बैठे थे महाराष्ट्र-झारखंड एग्जिट पोल के आंकड़े, क्या कहता है इस बार का डेटा?