Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Election 2024: वर्ली विधानसभा सीट से मिलिंद देवड़ा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- ‘हम लोगों के लिए काम करेंगे’

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:09 PM (IST)

    महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं। वहीं मिलिंद देवड़ा ने आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया जहां उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे से है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन लोगों के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि हम यहां के लोगों के लिए काम करेंगे।

    Hero Image
    वर्ली विधानसभा सीट से मिलिंद देवड़ा ने दाखिल किया नामांकन (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। चुनावों से पहले महाराष्ट्र में सियासी जंग जारी है।

    इस बीच राज्यसभा सांसद और वर्ली से शिवसेना विधायक उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को कहा कि महायुति गठबंधन लोगों के लिए काम करेगा।

    मिलिंद देवड़ा ने आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे से है।

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मिलिंद देवड़ा ने कहा, आज मैंने वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है... मैंने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार का आशीर्वाद लिया... हम यहां के लोगों के लिए काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 नवंबर को होंगे महाराष्ट्र में चुनाव

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, तथा सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी।

    कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बनी विपक्षी एमवीए, महायुति गठबंधन के खिलाफ राज्य में सत्ता हासिल करना चाहती है, जिसमें तीन पार्टियां शामिल हैं - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी।

    इससे पहले देवड़ा ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को न्याय दिलाना है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनकी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक है।

    यह व्यक्तिगत नहीं राजनीतिक लड़ाई है- देवड़ा

    देवड़ा ने एएनआई से कहा, यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है; यह राजनीतिक लड़ाई है। हमारा उद्देश्य केवल एक है: हमें वर्ली के मतदाताओं को न्याय दिलाना है। हमें मुंबई और महाराष्ट्र को आगे ले जाना है। दुर्भाग्य से, पिछले 2-3 वर्षों में जिस तरह से सरकार के खिलाफ फर्जी कहानी फैलाई गई है, हमें उस कहानी का भंडाफोड़ करना होगा...मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्ली के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

    इस बीच, उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है।

    महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई थी।

    यह भी पढ़ें- वर्ली सीट पर मिलिंद देवड़ा का आदित्य ठाकरे से मुकाबला, 34 साल से शिवसेना का कब्‍जा; इस बार कौन-सी शिवसेना को चुनेगी जनता?