Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सियासी अर्थ निकालना सही नहीं', राज ठाकरे से अचानक मिलने पहुंचे एकनाथ शिंदे; क्यों अहम है ये मुलाकात?

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:01 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना प्रमुख व डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पहली बार शिवतीर्थ में राज ठाकरे से मुलाकात की। शिवतीर्थ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का आवास है। बीएमसी चुनाव से ठीक पहले दोनों नेताओं की मुलाकात को सियासी गलियारों में अहम माना जा रहा है। हालांकि डिप्टी सीएम ने इसे सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात कहा है।

    Hero Image
    डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने की राज ठाकरे से मुलाकात। ( फोटो- X: @mieknathshinde)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात मुंबई के दादर स्थित राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' में हुई। पिछले साल संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद 'शिवतीर्थ' में राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच हुई यह पहली मुलाकात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों अहम मानी जा रही बैठक?

    तीन साल से लंबित बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमएसी) के चुनाव इस साल होने की उम्मीद है। इस वजह से दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक को अहम माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में संभावित सियासी गठजोड़ की चर्चा तेज होने लगी है। हालांकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट किया कि हर बैठक का सियासी मतलब निकालना सही नहीं है।

    कौन-कौन रहा मौजूद?

    डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के निमंत्रण पर आज उनके 'शिवतीर्थ' निवास में भोजन पर अनौपचारिक चर्चा की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री उदय सामंत, मनसे नेता अमित ठाकरे, मनसे मुंबई शहर अध्यक्ष संदीप देशपांडे, मनसे चित्रपट सेना के अमेय खोपकर और मनसे नेता अभिजीत पानसे भी मौजूद रहे।

    एक शिष्टाचार मुलाकात थी: एकनाथ शिंदे

    बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी। हम दोनों लोग बालासाहेब ठाकरे के समय से एक साथ मिलकर काम करते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ वजहों से हम कुछ समय से नहीं मिल सके। आप इसका कारण जानते हैं। मगर अब हम कभी भी मिल और बात कर सकते हैं। वह मुझसे भी मिलते हैं। हर मुलाकात का सियासी मतलब निकालना सही नहीं है।

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर अहम सुनवाई आज, याचिका दायर कर एक्ट रद करने की मांग

    यह भी पढ़ें: दुबई में दो भारतीय श्रमिकों की हत्या, पाकिस्तानियों ने तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट