Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: पुणे के सिंहगढ़ किले में मिला MPSC पास युवती का कंकाल, पिछले कई दिनों से थी लापता

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 05:38 AM (IST)

    महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित सिंहगढ़ किले में 26 वर्षीय एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस ने कहा कि युवती की पहचान अहमदनगर के कोपरगांव की रहने वाली दर्शना पवार के रूप में की गई है।

    Hero Image
    Maharashtra News: पुणे के सिंहगढ़ किले में मिला MPSC पास युवती का शव (फोटो प्रतिकात्मक)

    पुणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित सिंहगढ़ किले में 26 वर्षीय एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय एक युवती का सड़ा हुआ शव रविवार को सिंहगढ़ किले में पड़ा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शना पवार के रूप में हुई युवती की पहचान

    पुलिस ने कहा कि युवती की पहचान अहमदनगर के कोपरगांव की रहने वाली दर्शना पवार के रूप में की गई है। युवती ने हाल ही में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य वन सेवा परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की थी।

    पिता ने दर्ज कराई थी लापता होने की रिपोर्ट

    पुलिस ने कहा कि 15 जून को उसके पिता ने उसके लापता होने के बाद पुणे शहर के सिंहगढ़ रोड थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह 9 जून को एक सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पुणे आई थी।

    सिंहगढ़ किले घूमने गई थी युवती

    पुलिस ने बताया कि इसके दो दिन बाद वह अपनी महिला मित्र के पास आई और अगले दिन यह कहकर घर से चली गई कि वह सिंहगढ़ किले जा रही है। इसके बाद उसके पिता ने अपनी बेटी को फोन लगाया, लेकिन उसका फोन नहीं लग पाया। सिंहगढ़ रोड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों तक तलाश करने के बाद उसके पिता ने पुलिस से संपर्क किया।

    क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

    इस बीच, उन्होंने कहा कि यह भी पता चला कि पीड़िता के परिवार से संबंधित एक युवक भी शहर के वारजे इलाके से लापता हो गया था और यह बताया गया था कि दोनों एक साथ थे। उन्होंने कहा कि आज युवती का शव राजगढ़ किले में क्षत-विक्षत हालत में मिला।

    लापता युवक का पता लगा रही पुलिस

    पुलिस के अनुसार, जिस व्यक्ति के बारे में कहा गया था कि वह युवती के साथ गया है, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि युवक का आखिरी ठिकाना चंडीगढ़ था, जहां उनके एटीएम कार्ड से 1,000 रुपये निकाले गए थे। वह एमपीएससी भी कर रहा था।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया है और रिश्तेदारों ने उसकी पहचान की है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।