Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के नांदेड़ में गोरक्षक की हत्या, लाठी और धारदार हथियारों से किया हमला; कई हुए घायल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 05:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मवेशियों की तस्करी के संदेह में एक वाहन को रोकने का प्रयास करने पर एक गोरक्षक की हत्या कर दी गई। यह घटना किनवट तहसील के शिवनी गांव के पास सोमवार रात करीब 11.30 बजे हुई।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के नांदेड़ में गोरक्षक की हत्या, लाठी और धारदार हथियारों से किया हमला (फोटो प्रतिकात्मक)

    औरंगाबाद, पीटीआई। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मवेशियों की तस्करी के संदेह में एक वाहन को रोकने का प्रयास करने पर एक गोरक्षक की हत्या कर दी गई। यह घटना किनवट तहसील के शिवनी गांव के पास सोमवार रात करीब 11.30 बजे हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना से लौट रहे थे लोग

    पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने बताया कि सात लोग पड़ोसी तेलंगाना में एक कार्यक्रम में शामिल होकर एक कार से लौट रहे थे। इस दौरान अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक वाहन को देखने के बाद उन्हें संदेह हुआ।

    लाठी और धारदार हथियारों से किया हमला

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब उन्होंने इसे रोकने की कोशिश की तो लगभग 10 से 15 लोगों ने वाहन से उतरकर लाठी और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल शेखर रापेली की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    संगठनों ने घटना के विरोध में किया बंद का आह्वान

    अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि नांदेड़ में कुछ संगठनों ने घटना के विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया था, लेकिन पुलिस के कहने पर उन्होंने इसे स्थगित कर दिया। हमने उनसे आरोपितों की धर-पकड़ के लिए समय मांगा है।