Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं', सीएम देवेंद्र फडणवीस की चेतावनी; बोले- कानून तोड़ा, तो एक्शन होगा

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:28 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी के नाम पर गुंडागर्दी और मारपीट की घटनाओं पर सख़्त रुख अपनाया है। मीरा रोड पर एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना के बाद उन्होंने कहा कि मराठी का सम्मान होना चाहिए लेकिन इसके नाम पर किसी के साथ गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    मीरा रोड पर दुकान चलाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट हुई थी (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी बोलने के नाम पर लोगों के साथ गुंडागर्दी और मारपीट करने के कई मामले सामने आने के बाद संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मराठी के नाम पर गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड पर दुकान चलाने वाले एक 48 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनसे कार्यकर्ता दुकानदार पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं।

    सीएम फडणवीस ने की सख्ती

    सीएम फडणवीस ने इस घटना के बाद सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि मराठी का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन इसके नाम पर किसी के साथ मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फडणवीस ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मराठी गौरव को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बना लिया है। मुंबई के मीरा रोड पर जोधपुर स्वीट शॉप के मालिक के साथ मनसे के 7 सदस्यों ने गुंडागर्दी की थी। उस पर मराठी बोलने का दबाव बनाया गया, तो उसने पूछ लिया कि मराठी में बोलना अनिवार्य क्यों होना चाहिए। यहां तो सभी भाषाएं बोली जाती हैं।

    इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि उसे यहां बिजनेस करने नहीं दिया जाएगा। मनसे ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा था कि दुकानदार ने भाषा का अपमान किया था। मनसे कार्यकर्ताओं की पहले हालांकि अब मुख्यमंत्री की तरफ से ऐसे लोगों को सख्त संदेश दे दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'हिम्मत है तो मोहम्मद अली रोड जाकर कहें...', भाषा विवाद पर आमिर खान का नाम लेकर ऐसा क्यों बोले फडणवीस के मंत्री?