Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: गोहत्या मामले में बार-बार अपराध करने वालों पर लगेगा मकोका, सीएम फडणवीस ने किया एलान

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 21 Mar 2025 02:56 AM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि गौ-हत्या और गौ-तस्करी के मामलों में बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि महाराष्ट्र में गौहत्या पर पाबंदी है लेकिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है।

    Hero Image
    गोहत्या मामले में बार-बार अपराध करने वालों पर लगेगा मकोका- सीएम फडणवीस

     पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि गोहत्या और गो तस्करी के मामले में बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकांपा के संग्राम जगताप ने कही ये बात

    राकांपा के संग्राम जगताप ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये इस मुद्दे को उठाया और कई ऐसे मामलों में आरोपित अतीक कुरैशी का जिक्र करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर ने आश्वासन दिया कि कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ अहिल्यानगर जिले में गो तस्करी के 20 मामले दर्ज हैं।

    मंत्री ने कहा कि उसे 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और एक मार्च को जमानत पर छोड़ दिया गया। गृह विभाग का प्रभार संभालने वाले फडणवीस ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इन मामलों में बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई होगी।