Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं...', विपक्ष के आरोपों पर भड़के देवेंद्र फडणवीस; एकनाथ शिंदे को लेकर कही ये बात

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उनके जैसे नहीं हैं जो चल रही परियोजनाओं पर रोक लगाएंगे। राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधा।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Fri, 07 Mar 2025 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे देवेंद्र फडणवीस (फोटो: @CMOMaharashtra)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानमंडल के संयुक्त सत्र में उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। फडणवीस ने कहा कि वह उद्धव नहीं है, जो पहले से चल रही परियोजनाओं पर रोक लगाएंगे। फडणवीस राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल विपक्ष फडणवीस सरकार पर पहले से चली आ रही योजनाओं को रोकने का आरोप लगा रहा था। इस पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि अगर कोई डिविजनल कमिश्नर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को पूरा नहीं करने वाली किसी योजना या परियोजना पर रोक लगाता है, तो यह कहा जाता है कि मैंने रोक लगा दी है।

    शिंदे को लेकर दिया बयान

    देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब उनके द्वारा लिए जाने वाले फैसले सिर्फ उनके नहीं थे। ये मेरी और अजित पवार की भी जिम्मेदारी थी। फडणवीस ने कहा कि मैं उद्धव नहीं हूं, जो चल रही परियोजनाओं पर रोक लगाऊंगा।

    उन्होंने कहा कि भाजपा, शिवसेना और राकांपा की महायुति सरकार को-ऑर्डिनेशन से काम करती है और गठबंधन के सभी नेता निर्णय लेने में शामिल होते हैं। फडणवीस ने कहा कि विपक्ष गुणवत्ता वाली आलोचना तक नहीं कर पा रहा है।

    मुंबई मेट्रो पर दिया अपडेट

    • फडणवीस ने कहा कि मुंबई में मेट्रो 3 लाइन, जो देश की सबसे लंबी अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन है, जून 2025 तक पूरी तरह चालू हो जाएगी और सभी मेट्रो लाइनें 2027 तक चालू हो जाएंगी।
    • फडणवीस ने निवेश आकर्षित करने के लिए गुजरात की कथित रूप से प्रशंसा करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और दावा किया कि महाराष्ट्र में पड़ोसी राज्य की तुलना में तीन गुना अधिक निवेश है।
    • उन्होंने कहा कि प्रस्तावित 802 किलोमीटर लंबा नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे 12 जिलों को कवर करेगा, जिनमें से अधिकांश मराठवाड़ा में हैं। उन्होंने कहा कि ये केवल एक सड़क नहीं, बल्कि विकास का इंजन है।

    100 दिनों में होगा काम का रिव्यू

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने तालुका स्तर के कार्यालयों से लेकर मंत्रालय तक के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें कार्यालय रिकॉर्ड में सुधार और लोगों के अनुकूल शासन सुनिश्चित करना शामिल है।

    उन्होंने कहा कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया 100 दिनों में हर विभाग का उसके काम के आधार पर मूल्यांकन करेगी और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को 1 मई को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम एक नया वर्क कल्चर लाना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: भैया जी जोशी के बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, CM फडणवीस बोले- मराठी महाराष्ट्र की भाषा