Maharashtra: सड़क दुर्घटना में पूर्व एमएलसी विनायक मेटे की मौत की जांच करेगी महाराष्ट्र सीआइडी
Maharashtra सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग को पूर्व एमएलसी और मराठा आरक्षण के प्रमुख नेता विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना में मौत की जांच का आदेश दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई, एजेंसी। Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधवार को राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग (CID) को पूर्व एमएलसी और मराठा आरक्षण के प्रमुख नेता विनायक मेटे (Vinayak Mete) की सड़क दुर्घटना में मौत की जांच का आदेश दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कार की टक्कर से हो गई थी विनायक मेटे की मौत
मराठा संगठन शिव संग्राम संगठन के प्रमुख विनायक मेटे (52) की पिछले रविवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर उनकी कार की टक्कर में मौत हो गई थी। पूर्व विधान परिषद सदस्य, मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के कट्टर समर्थक कोटा मुद्दे पर एक बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई जा रहे थे। इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। कार दुर्घटना के तुरंत बाद शिंदे ने मेटे के समर्थकों को आश्वासन दिया था कि मामले की गहन जांच की जाएगी।
मराठा नेता विनायक मेटे का रविवार सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। पांच बार विधान परिषद के सदस्य रहे मेटे शिवसंग्राम पक्ष के अध्यक्ष थे। वह मुंबई में समुद्र के अंदर बननेवाले शिव स्मारक समिति के भी अध्यक्ष थे। मेटे का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सोमवार की दोपहर उनके गृह नगर बीड में होगा। 52 वर्ष के विनायक मेटे रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मराठा आरक्षण के संदर्भ में बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने रात में ही बीड से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। सुबह 5.30 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर उनकी कार को एक ट्रक ने ओवरटेक किया, जिसके कारण कार चालक संतुलन खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई।
भाजपा के पूर्व एमएलसी रहे मेटे के जानलेवा हादसे में पुलिस का मानना है कि एक्सप्रेस वे की सुरंग में मेटे की फोर्ड एसयूवी के ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की थी जिससे हादसा हुआ। पुलिस को यह भी लगता है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान संभवत: ड्राइवर की आंख लग गई होगी जिससे कार और ट्रक की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में कार चालक एवं उनके एक सहयोगी एकनाथ कदम भी घायल हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।