Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र की जनता को झटका! महंगा हुआ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर, बस, ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ा

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 04:05 PM (IST)

    Maharashtra auto taxi fares Rise फडणवीस सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा कर दिया है। बस ऑटो-टैक्सी तीनों के किराये में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। बस यात्रियों की जेब पर भारी असर पड़ने वाला है। राज्य सरकार ने आज से राज्य परिवहन के वाहनों का बढ़ा किराया लागू करने की बात कही है। 15 फीसद किराया वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

    Hero Image
    Maharashtra auto taxi fares Rise महाराष्ट्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा हुआ।

    जेएनएन, मुंबई। Maharashtra auto taxi fares Rise महाराष्ट्र में आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। फडणवीस सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा कर दिया है। बस, ऑटो-टैक्सी तीनों के किराये में बड़ी बढ़ोतरी की गई है।

    बस यात्रियों की जेब पर भारी असर पड़ने वाला है। राज्य सरकार ने आज से राज्य परिवहन के वाहनों का बढ़ा किराया लागू करने की बात कही है।

    15 फीसद किराया बढ़ा

    MSRTC की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 15 फीसद किराया वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। किराया वृद्धि आज मध्य रात्रि से लागू होगी। पिछले तीन वर्षों से चुनाव के कारण किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इसलिए,  कॉर्पोरेशन ने तीन वर्षों के लिए प्रति वर्ष 5 प्रतिशत की दर से 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। किराया वृद्धि के कारण राज्य के लोगों के लिए एसटी यात्रा 60 से 80 रुपये महंगी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ा

    मुंबई में टैक्सी का किराया 4 रुपये प्रति किमी और ऑटो रिक्शा का किराया 3 रुपये प्रति किमी बढ़ जाएगा। इसी तरह टैक्सी का किराया 28 से बढ़कर 32 हो जाएगा, जबकि रिक्शा का किराया 23 से बढ़कर 26 हो जाएगा।