Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 23 नाम हैं शामिल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 26 Oct 2024 12:06 PM (IST)

    Maharashtra Assembly Elections महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने अपने कुछ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maharashtra Assembly Elections कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की।

    एजेंसी, मुंबई। Maharashtra Assembly Elections महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। वहीं, अब कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

    कांग्रेस के बयान के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी चुनावों के लिए जिन सदस्यों को कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुना है उनमें शामिल हैं...

    • भुसावल- एससी से डा. राजेश तुकाराम मानवटकर
    • जलगांव (जामोद) से डा. स्वाति संदीप वाकेकर
    • अकोट- महेश गंगाने
    • वर्धा- शेखर प्रमोदबाबू शेंडे
    • सावनेर- अनुजा सुनील केदार
    • नागपुर दक्षिण- गिरीश कृष्णराव पांडव
    • कामठी- सुरेश यादवराव भोयर
    • बांद्रा एससी- पूजा गणेश ठवकर 
    • अर्जुनी मोरगांव एससी- दलीप वामन बंसोड
    • आमगांव एसटी- राजकुमार लोटुजी पुरम 
    • रालेगांव- प्रो. वसंत चिंदुजी पुरके 
    • यवतमाल- अनिल @ बालासाहेब शंकरराव मंगुलकर
    • अरनी - एसटी-  जीतेन्द्र शिवाजीराव मोघे
    • उमरखेड़- एससी- साहेबराव दत्तराव कांबले
    • जलना- कालियास किसनराव गोरटंट्याल
      • औरंगाबाद पूर्व- मधुकर कृष्णराव देशमुख
      • वसई- विजय गोविंद पाटिल
      • कांदिवली पूर्व- कालू बधेलिया
      • चारकोप- यशवंत जयप्रकाश सिंह
      • सायन कोलीवाड- गणेश कुमार यादव
      • श्रीरामपुर (एससी)- हेमन्त ओगले
      • निलंगा- अभयकुमार सतीशराव सालुंखे
      • शिरोल- गणपतराव अप्पासाहेब पाटिल

    असम उपचुनाव: 38 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

    दूसरी ओर असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं । असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों बेहाली, धोलाई, समागुरी, बोंगाईगांव और सिदली के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।

    नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, धोलाई के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, सिदली के लिए एक, बोंगाईगांव के लिए पांच, समागुरी के लिए 12 और बेहाली विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया।