Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Assembly Election Results: महाराष्ट्र में कब बनेगी नई सरकार? शिंदे गुट के मंत्री ने किया खुलासा

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जीत हासिल की है। इस बीच शिंदे गुट के खेमे से बड़ी खबर आ रही है कि कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा सकती है। सोमवार को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ ले सकते हैं। शिंदे गुट के मंत्री दीपक केसरकर ने यह दावा किया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कैबिनेट में कौन मंत्री और कौन सीएम कौन होगा?

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 24 Nov 2024 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    महाराष्ट्र में कल हो सकता है सरकार का गठन (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जीत हासिल की है। इस बीच शिंदे गुटके खेमे से बड़ी खबर आ रही है। खबर आ रही है कि कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा सकती है। सोमवार को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ ले सकते हैं। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने यह दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, शपथ समारोह कल आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कल केवल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी बनने वालों के शपथ लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट में और कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

    सीएम पद को लेकर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

    शिंदे और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के टॉप दावेदार हैं, लेकिन यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि इस बार उनमें से किसे टॉप पद मिलेगा।

    कल इस बारे में पूछे जाने पर, सीटों के तालमेल से महायुति के दूसरे कार्यकाल का संकेत मिलने के ठीक बाद, शिंदे और फडणवीस दोनों ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने के लिए सहयोगियों से सलाह ली जाएगी।

    देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया बयान

    वहीं सीएम पद की दावेदारी को लेकर कहना देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर कोई विवाद नहीं होगा... यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे।" 

    मुख्यमंत्री का पद महाराष्ट्र में उन नेताओं के लिए विवाद का विषय रहा है, जिसने पिछले दिनों भाजपा को राजनीतिक संकट में डाल दिया था। 2019 में उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच सत्ता संघर्ष के बाद एकजुट शिवसेना को एनडीए गठबंधन से बाहर निकलना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, लड़की बहन योजना ने भाजपा-महायुति को महाराष्ट्र में बड़ी जीत दिलाई है।

    विपक्ष ने शिंदे पर साधा निशाना

    महायुति ने कुल 288 सीटों में से 235 सीटें जीतीं और भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जैसे ही भाजपा एनडीए में एक वरिष्ठ भागीदार बनकर उभरी, विपक्ष ने शिंदे पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उन्हें फडणवीस के अधीन काम करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'बाज की असली उड़ान बाकी है' CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस ने ठोंक दी ताल; Video Viral

    यह भी पढ़ें: महायुति की जीत पर झूम उठीं नवनीत राणा, जमकर किया डांस; MVA की ली मौज- VIDEO