Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में पुलिस की मॉक ड्रिल में आतंकी को समुदाय विशेष का दिखाए जाने पर उपजा विवाद, वकील हुए नाराज

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 04:22 PM (IST)

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित एक मंदिर में स्थानीय पुलिस एंटी टेररिज्म स्क्वाड समेत कई विभागों ने मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान आतंकवादियों के तौर पर कर्मियों ने एक समुदाय विशेष का नारा लगाया। जिसको लेकर वकीलों के एक समूह ने आपत्ति दर्ज कराई है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र पुलिस की मॉक ड्रिल के दौरान आतंकी को समुदाय विशेष का दिखाए जाने पर उपजा विवाद

    चंद्रपुर, पीटीआई। महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित एक मंदिर में पुलिस की मॉक ड्रिल के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। जिसको लेकर कुछ वकीलों ने एसपी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, मॉक ड्रिल के वक्त खुद को आतंकवादी बता रहे कर्मी ने एक समुदाय विशेष से जुड़े नारे लगाए। ऐसे में समुदाय विशेष को निशाना बनाने की वजह से वकीलों का एक समूह नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकाली मंदिर में हुई मॉक ड्रिल

    एसपी रवींद्र सिंह परदेशी ने रविवार को कहा कि इस तरह की गलती दोबारा न हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। बता दें कि, चंद्रपुर के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर में 11 जनवरी को मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ था। जिसमें आतंकवादियों के एक समूह ने मंदिर पर कब्जा करते हुए भक्तों को बंधक बना लिया था। इस दौरान आतंकवादियों की भूमिका निभा रहे कर्मियों ने समुदाय विशेष के नारे लगाए थे।

    वकील फरत बेग ने बताया कि मॉक ड्रिल का वीडियो दर्शाता है कि आतंकवादियों की भूमिका निभाने वाले कर्मियों ने समुदाय विशेष के नारे लगाए। जिसकी वजह से एक समुदाय का नकारात्मक तौर पर चित्रण होता है और ऐसा प्रतीत कराता है कि सभी आतंकवादी इसी समुदाय से हैं।

    पालघर के अस्पताल में तोड़फोड़, मेडिकल बिल विवाद को लेकर डॉक्टर पर हमला; 9 लोग हुए गिरफ्तार

    'अधिकारियों ने देखी होगी मॉक ड्रिल की स्क्रिप्ट'

    उन्होंने कहा कि हमने इस तरह की नारेबाजी के खिलाफ एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है। पुलिस का यह कृत्य समुदाय विशेष को बदनाम करने के बराबर है। जाहिर सी बात है कि मॉक ड्रिल की स्क्रिप्ट एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देखी गई होगी।

    इन विभागों ने लिया मॉक ड्रिल में हिस्सा

    इस मामले को लेकर एसपी रवींद्रसिंह परदेशी का कहना है कि ऐसी गलती दोबारा न हो, इसको सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल स्थानीय पुलिस, एंटी टेररिज्म स्क्वाड, स्पेशल कॉम्बैट यूनिट 60 समेत अन्य कर्मियों के द्वारा किया गया था।

    Maharashtra में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना! मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया संकेत

    Mumbai News: मुंबई की जनता को पसंद आई नई मेट्रो की सवारी, 65 हजार से अधिक लोगों ने किया सफर