Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: महाराष्ट्र के नासिक में जल संकट गहराया, जान-जोखिम में डालकर कुएं से पीने का पानी भरने को मजबूर हैं महिलाएं

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 03:42 PM (IST)

    Maharashtra नासिक में महिलाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर पानी लाने के लिए कुएं में कदम रखा। कुएं से पानी लाने वाली महिलाओं में से एक सोनाली ने कहा कि महिलाएं दो किमी दूर से कुएं से पानी लाने आती हैं। यहां पानी की कमी है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के नासिक में जान-जोखिम में डालकर कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं महिलाएं। फोटो एएनआइ

    नासिक, एएनआइ। भीषण गर्मी के चलते देश के कई हिस्सों में जल संकट गहराने लगा है। महाराष्ट्र के नासिक में रोहिले गांव में भी जल संकट है। गांव की महिलाओं ने पीने के पानी के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी है। महिलाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर पानी लाने के लिए कुएं में कदम रखा। कुएं से पानी लाने वाली महिलाओं में से एक सोनाली ने कहा कि महिलाएं दो किमी दूर से कुएं से पानी लाने आती हैं। यहां पानी की कमी है। कुछ महिलाएं पानी भरने के लिए कुएं के अंदर घुसती हैं। कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा प्रिया ने कहा कि उसे अपने परिवार के लिए पानी लाने के लिए अपनी कक्षाएं छोड़नी पड़ी हैं। मैं कक्षा 10 में पढ़ती हूं। हमारे गांव में पानी नहीं है। इसलिए हम पानी लेने के लिए दूर के गांव में जाते हैं। कभी-कभी मुझे इसके लिए कक्षाएं छोड़नी पड़ती हैं। मैं दूसरे गांव में एक कुएं से पानी लाने के लिए गई थी। इस कारण मुझे अपनी परीक्षा के लिए एक बार देर हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने कहा, जून तक पानी की कमी नहीं

    हालांकि, एक अधिकारी अलका का मानना ​​है कि कम से कम जून तक पानी की कमी की कोई संभावना नहीं' है। जो आंकड़े हमें कलेक्टर कार्यालय से मिलते हैं, उसके अनुसार हम पीने का पानी अलग से रखते हैं। हम शेष पानी को सिंचाई के लिए आवंटित करते हैं। इसलिए पानी की कमी नहीं होगी। उसके अनुसार, कम से कम जून तक पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि अमरावती में भी भीषण गर्मी में पानी की समस्‍या कई साल से है। गांव में तीन कुएं हैं, कई बार तो पानी लेने के कारण लोग कुएं के पास ही सो जाते हैं। गांव के लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि अगर कोई कुएं में गिर गया तो कौन जिम्‍मेदार होगा। यहां के स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों ने लोगों को पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी है।