Maharashtra: क्या अब अलीबाग कहलाएगा 'मयनाकनगरी'? महाराष्ट्र स्पीकर ने राज्य सरकार के सामने नाम बदलने का किया आग्रह
Maharashtra News नार्वेकर ने यह मांग तब की जब अखिल भारतीय भंडारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उनसे नाम बदलने के अनुरोध के साथ मुलाकात की। नार्वेकर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर इस बात पर जोर दिया कि मराठा योद्धा राजा शिवाजी के शासनकाल के दौरान विदेशी आक्रमणों को रोकने के लिए तटीय सुरक्षा और तटीय युद्ध अभियान महत्वपूर्ण थे।

पीटीआई, मुंबई।महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राज्य सरकार से छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसैनिक शक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मयंक भंडारी की याद में अलीबाग का नाम बदलकर 'मयनाकनगरी' करने का आग्रह किया है।
मुंबई के पास तटीय शहर अलीबाग एक पर्यटक आकर्षण और राज्य के रायगढ़ जिले में एक नगरपालिका परिषद है। नार्वेकर ने यह मांग तब की जब अखिल भारतीय भंडारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उनसे नाम बदलने के अनुरोध के साथ मुलाकात की।
नार्वेकर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर इस बात पर जोर दिया कि मराठा योद्धा राजा शिवाजी के शासनकाल के दौरान, विदेशी आक्रमणों को रोकने के लिए तटीय सुरक्षा और तटीय युद्ध अभियान का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान था। नार्वेकर ने यह भी कहा कि अलीबाग में भंडारी की एक प्रतिमा लगाई जानी चाहिए।
नार्वेकर ने सीएम शिंदे को लिखा पत्र
नार्वेकर ने सीएम शिंदे को पत्र लिखा, "शिवाजी महाराज ने एक मजबूत नौसैनिक बल की नींव रखी, जिसका नेतृत्व कोंकण से मयंक भंडारी ने किया। कड़े संघर्ष के बाद और मयंक भंडारी की बहादुरी के कारण अंग्रेजों को अलीबाग में खंडेरी-उंडेरी बंदरगाह के किले से पीछे हटना पड़ा था।"
नार्वेकर ने कहा, "मांगें जायज हैं और मैं सरकार से उन पर गौर करने का आग्रह करता हूं।"
यह भी पढ़ें- नवी मुंबई में हुआ ईरानी खजूर व्यापारी से 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने पांच लोगों पर किया मामला दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।