Maharashtra Pollution: दिल्ली के बाद मुंबई की वायु हुई खराब, आसमान पर छाई धुंध की चादर; विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
मुंबई में बुधवार को आसमान पर धुंध की चादर दिखाई। जिसके चलते मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में पिछले तीन दिनों से वायु में प्रदूषण का स्तर खराब देखने को मिल रहा है।

पीटीआई, मुंबई। मुंबई में बुधवार को आसमान पर धुंध की चादर दिखाई। जिसके चलते मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में पिछले तीन दिनों से वायु में प्रदूषण का स्तर खराब देखने को मिल रहा है।
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के अनुसार, बुधवार शाम छह बजे मुंबई की हवा में पीएम 10 का स्तर 143 था, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 122 था।
मुंबई में बढ़ा प्रदूषण
मुंबई के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर ने दावा किया कि मेट्रो जैसी विकास परियोजनाओं के चल रहे कार्यों से शहर में प्रदूषण हो रहा है। वहीं, आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि नमी की उपलब्धता हवा को ऊपर चढ़ने की अनुमति नहीं देती है। इस कारण हवा में नमी रुक जाती है। हालांकि, चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि हवा के स्तर में गिरावट के साथ सांस से संबंधी बीमारियां भी बढ़ जाती हैं।
हवा की खराब गुणवत्ता से हो सकता है ब्रोंकाइटिस
सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के मेंटर डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि आमतौर पर जब हवा की गुणवत्ता बहुत खराब होती है तो इसमें बहुत अधिक पार्टिकुलेट मैटर, गैसें और इमारतों में फर्नीचर के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब हवा की गुणवत्ता खराब होती है तो लोगों को सांस लेने के कारण ब्रोंकाइटिस हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Air India Express ने विमान का बदला लुक, नए डिजाइन का किया अनावरण; CEO कैंबेल विल्सन ने कही ये बात
बुजुर्गों के लिए सबसे अधिक संवेदनशील है हवा की खराब गुणवत्ता
उन्होंने कहा कि हवा की खराब गुणवत्ता महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी है और सबसे अधिक संवेदनशील बुजुर्गों के लिए है। इसके अलावा घरों से बाहर निकलने वाले लोगों और युवा पर भी इसका असर पड़ता है। हालांकि, महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने माना कि शहर में वायु प्रदूषण बढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।