महाराष्ट्र: ठाणे में आपस में टकराई तीन कारें, बच्चा समेत 6 लोग घायल
तीन गाड़ियों की टक्कर में एक बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए हैं। यह घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कैडबरी जंक्शन पुल पर हुई। मुलुंड चेक नाका से काशेली की ओर जा रहे रेत से भरे डंपर के ड्राइवर ने पहियों पर से कंट्रोल खो दिया और परिणामस्वरूप वाहन एक ट्रक से टकरा गया। इसके बाद टक्कर के कारण ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी
पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह तीन गाड़ियों की टक्कर में एक बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए हैं। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना रात 1.26 बजे ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कैडबरी जंक्शन पुल पर हुई।
यह हाईवे मुंबई-नासिक मार्ग भी है। इस मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। मुलुंड चेक नाका से काशेली की ओर जा रहे रेत से भरे डंपर के ड्राइवर ने पहियों पर से कंट्रोल खो दिया और परिणामस्वरूप वाहन एक ट्रक से टकरा गया।
ट्रक ने एक कार को मारी टक्कर
अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जो मुंबई के मरीन ड्राइव से ठाणे के घोड़बंदर रोड पर आनंद नगर जा रही थी। कार सवार दो लोग वाहन में फंस गए। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय दमकल कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार छह लोगों को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान में करीब एक घंटे का समय लगा।
प्राइवेट अस्पताल में कराया एडमिट
अधिकारी ने घटना को लेकर आगे बताया कि एक एक साल के बच्चे और दो अन्य नाबालिगों समेत छह घायलों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण कैडबरी ब्रिज से घोड़बंदर रोड तक यातायात करीब एक घंटे तक बंद रहा।
वाहनों को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया, जिससे यातायात धीमा हो गया। बाद में, दमकल कर्मियों, आपदा प्रबंधन टीमों और यातायात पुलिस ने तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर दिया और मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बहाल हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। डंपर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।