Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवार के साथ मोदी के भोज से परेशान है शिवसेना

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sat, 14 Feb 2015 08:19 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मराठा छत्रप शरद पवार के घर पर भोज पर जाना शिवसेना का हाजमा खराब कर रहा है। यह भोज शनिवार को दोपहर में होने वाला है।

    ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मराठा छत्रप शरद पवार के घर पर भोज पर जाना शिवसेना का हाजमा खराब कर रहा है। यह भोज शनिवार को दोपहर में होने वाला है।

    प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एक दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान वह मुंबई, पुणे व बारामती में कई समारोहों में हिस्सा लेंगे। इनमें एक प्रमुख समारोह शरद पवार के क्षेत्र बारामती स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री बारामती क्षेत्र के चुनिंदा किसानों को संबोधित करेंगे और फिर दोपहर का भोजन शरद पवार के घर पर करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही बात शिवसेना को परेशान कर रही है। यही कारण है कि जबसे प्रधानमंत्री के बारामती जाने की योजना का खुलासा हुआ है, तब से शिवसेना के तेवर भाजपा व प्रधानमंत्री के प्रति पुन: तीखे हो गए हैं।

    पवार के साथ मोदी की प्रगाढ़ता में शिवसेना को अपनी असुरक्षा नजर आती है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे चुनाव परिणाम आने से पहले ही शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।

    राकांपा के इसी समर्थन का नतीजा था कि शिवसेना सरकार में शामिल होने के लिए अपनी इच्छानुसार मोलभाव नहीं कर सकी। सरकार बनने के करीब दो माह बाद सरकार में शामिल होते समय भी उसे उपमुख्यमंत्री पद व गृह विभाग जैसे महत्त्वपूर्ण विभागों से हाथ धोना पड़ा है।