Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thane Crime: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में हारा पैसे, कर्ज चुकाने के लिए कर दी महिला की हत्या; ऐसे हुआ खुलासा

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 07:37 PM (IST)

    ठाणे जिले के डोंबिवली में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए 65 वर्षीय महिला के आभूषण लूटने और उसकी हत्या करने के आरोप मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई पुलिस ने आभूषण लूटने और महिला की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

    पीटीआई, ठाणे। ठाणे जिले के डोंबिवली में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए 65 वर्षीय महिला के आभूषण लूटने और उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सचिन गुंजाल ने बताया कि कोपर क्षेत्र निवासी आशा अरविंद रायकर की शुक्रवार को उनके फ्लैट में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उनकी इमारत में रहने वाला सतीश विचारे (28) गुरुवार दोपहर को उनके फ्लैट में घुसा था।

    पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का आदी है और उस पर 60,000 रुपये का कर्ज है।

    विचारे ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि कर्ज चुकाने के वास्ते पैसे जुटाने के लिए उसने महिला को लूटने का फैसला किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायकर की कथित तौर पर गला घोंटने के बाद, उसने फ्लैट को बाहर से बंद करने से पहले उसकी चेन और बालियां चुरा लीं और भाग गया।