Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: 'मोदी साहब लोगों को...', शरद पवार ने महाराष्‍ट्र के जलगांव में PM पर बोला हमला

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 21 Apr 2024 03:56 PM (IST)

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसीपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव अभियान में देश के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय सिर्फ विपक्षी कांग्रेस को गाली देना शामिल है। जलगांव में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि पिछले प्रधानमंत्रियों के अभियानों ने देश के भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण को उजागर किया।

    Hero Image
    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसीपी) प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर बोला हमला। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जलगांव। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसीपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव अभियान में देश के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय सिर्फ विपक्षी कांग्रेस को गाली देना शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलगांव में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि पिछले प्रधानमंत्रियों के अभियानों ने देश के भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण को उजागर किया।

    पवार ने दावा किया,

    लेकिन मोदी साहब लोगों को प्रभावित करने के लिए जुमलेबाजी (चुनावी बयानबाजी) कर रहे हैं, व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और कांग्रेस को गाली दे रहे हैं। देश के सामने आने वाले मुद्दों और यह कैसे आगे बढ़ेगा, इस पर कुछ भी नहीं है।

    विपक्षी नेता ने कहा कि जलगांव की पहचान गांधी-नेहरू विचारधारा से है, परंतु स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों में कुछ चीजें बदल गई हैं। आगे उन्‍होंने कहा, 

    लेकिन जलगांव और रावेर लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति महा विकास अघाड़ी के लिए अनुकूल है।

    विपक्षी एमवीए में एनसीपी (एससीपी), कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें - 

    नवनीत राणा के सामने 'अपनों' की चुनौती, लोकप्रियता और बजरंगबली के सहारे मैदान में, जानिए अमरावती का सियासी हाल

    लॉरेंस बिश्नोई 'वांटेड आरोपी' घोषित, Salman Khan के खिलाफ साजिश रचना वाले आरोपियों के खिलाफ मुबंई पुलिस का बड़ा एक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner