Coronavirus Maharashtra: महाराष्ट्र में और बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकडा, 232 की हुई मौत
Maharashtra Coronavirus News Update महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 4676 तक पहुंच गयी है और 232 लोगों की मौत हो चुकी है। ...और पढ़ें

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह 10 बजे तक कोरोना संक्रमण के 472 मामले दर्ज किये गये हैं और नौ लोगों की मौत हुई है, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4676 तक पहुंच गयी है और 232 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुणे के रुबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने जानकारी दी है कि इस क्लिनिक 19 नर्स समेत अस्पताल के 25 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है सोमवार को राज्य में 466 नये मामले सामने आये और नौ लोगों की मौत हुई और 65 रोग स्वस्थ होकर घर चले गये। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4666 तक पहुंच चुकी है और 232 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, कुल 572 रोगी ठीक हो चुके हैं।
सोमवार को नागपुर में भी तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद यहां 76 लोग कोरोना संक्रमित हो गये, वहीं रविवार को नागपुर में नौ कोरोना संक्रमित मामले सामने आये थे। शनिवार को पूरे राज्य में 328 नये मामलों की पुष्टि हुई थी जिसमें सबसे ज्यादा मामले मुंबई में 184 और पुणे में 78 मामले दर्ज हुये थे। इसके बाद कई और इलाकों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।