'मैं इस भीड़ से नहीं डरता...', बवाल के बाद Kunal Kamra का आया रिएक्शन; इन विवादों से भी जुड़ा था नाम
शिवसेना सदस्यों ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शिवसेना के अर्जुन खोतकर ने इस मुद्दे को उठाया। मंत्री शंभूराज देसाई ने भी खोतकर की मांग का समर्थन किया। दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे उनके पुत्र आदित्य ठाकरे एवं पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत पूरी तरह से कुणाल कामरा के समर्थन में खड़े दिखाई दिए।

जेएनएन, मुंबई। मुंबई के खार स्थित यूनिकांटिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो पर सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर चला और उसे ढहा दिया गया। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इस स्टूडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताते हुए शो की शूटिंग की थी। बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि निर्माण उल्लंघनों के चलते यह कार्रवाई की गई।
इस बीच, शिंदे के अपमान पर महाराष्ट्र में रार छिड़ गई है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता कामरा के समर्थन में खड़े हैं, तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कामरा को शिंदे का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों का समर्थन करने वाले शहरी नक्सलियों और वामपंथी उदारवादियों को सबक सिखाया जाएगा।
कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उधर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई के एमआईडीसी थाने में कामरा के खिलाफ एफआईआर कराई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से बने स्टूडियो के अलावा होटल के बेसमेंट में बनाए गए अस्थायी शेड और अन्य संरचनाओं को भी ध्वस्त कर दिया गया है। बेसमेंट में स्टूडियो बनाने की कोई अनुमति बीएमसी से नहीं ली गई थी।
इससे पूर्व हैबिटेट स्टूडियो प्रशासन ने रविवार को शिवसैनिकों की ओर से की गई तोड़फोड़ के बाद इसे अस्थायी रूप से बंद करने का एलान करते हुए कहा कि वह घटना पर स्तब्ध हैं। उधर, शिंदे के अपमान के मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा होने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है।
कामरा बोले- माफी नहीं मागूंगा
इस पूरे विवाद पर कुणाल कामरा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वही है, जो उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने अन्य उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।'
कामरा ने हैबिटेट स्टूडियो में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहते हुए उन पर हिंदी फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने की पैरोडी बनाकर गाई थी। इसका वीडियो प्रसारित होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने रविवार रात को उक्त स्टूडियो में जाकर जमकर तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ करने के आरोपी 12 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। बाद में स्थानीय अदालत ने शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल समेत सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया।
कामरा का विवादों से रहा है पुराना नाता
- 2017 में कामरा ने अपने पहले स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो में सरकार की नीतियों की आलोचना पर सेना और देशभक्ति का हवाला देने पर व्यंग्य किया।
- 2020 में उन्होंने एक टीवी एंकर को विमान में परेशान किया, जिसके कारण उन्हें कई एयरलाइंस में प्रतिबंधित कर दिया गया।
- 2020 में ही उन्होंने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश शरद अर¨वद बोबडे पर टिप्पणी की, जिससे उनके खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज हुआ।
- कामरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान एक बच्चे के गाने का वीडियो मार्फ किया।
- 2022 में उन्होंने विश्व हिंदू परिषद को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की निंदा करने के लिए लिखा।
- हाल ही में, उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर भी तंज किया था।
- कामरा ने अपने नए शो में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर भी टिप्पणी की। इस शो के वीडियो में उन्होंने शिंदे के राजनीतिक करियर पर तंज कसा।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के वीडियो से अर्नब तक... कुणाल कामरा के 5 बड़े विवाद; एयरलाइंस लगा चुकीं बैन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।