Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबुलेंस में लाई जा रही थी लाश, घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी; तभी आया स्पीड ब्रेकर और...

    Kolhapur News महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक शख्स को हार्ट अटैक आने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनकी लाश लेकर परिजन अस्पताल से घर की ओर चले। इधर घर में शख्स के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। तभी अचानक रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर आया और कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    शख्स को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (File Image)

    पीटीआई, कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एंबुलेंस के स्पीड ब्रेकर से गुजरने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल कोल्हापुर के कसाबा-बावड़ा के रहने वाले 65 वर्षीय पांडुरंग उल्पे को 16 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उनके परिवार ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। शख्स की मृत्यु के बाद उनके शव को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।

    उंगलियां हिल रही थीं

    इधर, उनके निधन की खबर सुनकर घर में पड़ोसी और रिश्तेदार इकट्ठा हो गए थे और उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी एंबुलेंस को अस्पताल से घर ले जाते समय कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, जब एंबुलेंस एक स्पीड ब्रेकर से गुजरी तो अचानक शख्स के परिवारवालों ने देखा कि उनकी उंगली हिल रही है।

    शख्स की पत्नी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'जब हम उनके शव को अस्पताल से घर ला रहे थे तो एम्बुलेंस एक स्पीड ब्रेकर से गुज़री और हमने देखा कि उनकी उंगलियाँ हिल रही थीं।' परिवार के एक सदस्य ने कहा कि फिर उन्हें वापस दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां वे एक पखवाड़े तक रहे और इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।

    पैदल लौटे घर

    उल्पे सोमवार को अस्पताल से पैदल घर लौटे। 16 दिसंबर की घटनाओं का क्रम बताते हुए, वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) उल्पे ने कहा, 'मैं टहलने से घर आया था और चाय पीने के बाद बैठा था। मुझे चक्कर आ रहा था और सांस फूल रही थी। मैं बाथरूम गया और उल्टी कर दी। मुझे याद नहीं है कि उसके बाद क्या हुआ, और मुझे अस्पताल कौन ले गया।' फिलहाल, उस अस्पताल की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है, जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।