Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navneet Rana: जानिए, कौन हैं नवनीत राणा और क्यों हैं चर्चा में; कैसे एक्टिंग से आईं पालिटिक्स में

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 03:50 PM (IST)

    Navneet Rana माडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली नवनीत राणा पंजाबी व दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 2011 में उन्होंने विधायक रवि राणा संग विवाह किया था और इसके कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई थीं।

    Hero Image
    सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा। फाइल फोटो

    मुंबई, जेएनएन। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मात्रोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर चर्चा में आईं नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। विधायक रवि राणा उनके पति हैं।नवनीत राणा ने शादी के बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गई थीं। नवनीत कौर राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने उन्‍हें अपना समर्थन दिया था। इससे पहले नवनीत राणा एक माडल थी। वह पंजाबी व दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2011 में वह विधायक रवि राणा संग विवाह बंधन में बंध गईं और इसके कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए चर्चा में रही शादी 

    नवनीत राणा और रव‍ि राणा की पहली मुलाकात बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। इसके बाद दोनों ने दो फरवरी, 2011 को एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर ली थी। इस विवाह समारोह में कुल 3162 जोड़े विवाह बंधन में बंधे थे। उस समय रवि राणा विधायक थे। इस वजह से दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुब्रत राय, बाबा रामदेव और विवेक ओबेराय भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे।

    माडलिंग से की थी करियर की शुरुआत

    मुंबई में तीन जनवरी, 1986 को जन्‍मी नवनीत कौर राणा पांच भाषाएं जानती हैं। वे मराठी, पंजाबी, तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश बोल सकती हैं। 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ माडलिंग करने लगी थीं। माडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नवनीत ने कई म्‍यूजिक एलबम में काम करने के बाद फिल्मों की तरफ रुख किया और कन्नड़ फिल्म 'दर्शन' से करियर को नया मोड़ दिया। इसके बाद उन्‍होंने तेलुगू फिल्‍मों के अलावा कन्‍नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्‍मों में भी काम किया।

    शिवसेना पर पहले भी लगा चुकी हैं आरोप

    फरवरी, 2021 में नावनीत रणा ने एफआइआर दर्ज करवाई थी कि उनके नार्थ एवेन्यू स्थित फ्लैट पर धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में लिखा हुआ था कि अगर शिवसेना के खिलाफ बोला तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। शिकायत में नवनीत राणा ने शक जाहिर किया था कि ये पत्र शिवसेना के पूर्व सांसद आनंद राव अडसुल और संजय राउत ने भेजवाया है। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। सांसद नवनीत राणा ने संसद में सचिन वाझे केस को उठाया था। इसके बाद अरविंद सावंत ने उन्‍हें धमकी दी थी। हालांकि अरविंद सावंत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इससे इन्कार किया था। नवनीत राणा पहले भी शिवसेना पर आरोप लगाती रही हैं कि जब-जब वे शिवसेना के खिलाफ कुछ बोलती हैं उन्‍हें धमकी भरे पत्र मिलते हैं। नवनीत राणा का कहना है कि अगर एक महिला संसद में सुरक्षित नहीं है, तो वह महाराष्ट्र में कैसे सुरक्षित रह सकती है।