Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Hotel Fire: किशन हलाई और रूपल वेकारिया केन्या में रचाने वाले थे शादी, आग ने छीन ली दोनों की जिंदगी

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 11:56 PM (IST)

    मुंबई में सांताक्रूज इलाके के होटल में रविवार को भीषण आग लग गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। किशन हलाई और उनकी 25 वर्षीय मंगेतर रूपल वेकारिया म ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांताक्रूज इलाके के होटल में भीषण आग से हुई थी तीन लोगों की मौत। फाइल फोटो।

    मुंबई, पीटीआई। मुंबई में सांताक्रूज इलाके के होटल में रविवार को भीषण आग लग गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो एनआरआई कपल भी शामिल थे। किशन हलाई और उनकी 25 वर्षीय मंगेतर रूपल वेकारिया मुंबई से रवाना होने के बाद केन्या के नैरोबी जाकर शादी करने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में तीन लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत

    अधिकारियों के मुताबिक, होटल की तीसरी मंजिल पर रविवार को दोपहर आग लगी थी, जिसमें 28 साल के किशन हलाई, उनकी मंगेतर रूपल वेकारिया (25) और 50 साल के एक अन्य व्यक्ति कांतिलाल वारा की दर्दनाक मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि घटना में रूपल की मां मंजुलाबेन (49), बहन अल्पा (19) व असलम शेख (48) घायल हो गए। हालांकि, मरने वालों में एक अन्य कांतिलाल वारा का दोनों से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।

    नैरोबी में बसे हुए थे दोनों कपल

    वहीं, गुजरात के कच्छ जिले की मांडवी तालुका के रूपनगर गांव के सरपंच सुरेश कारा ने कहा कि हलाई, रूपल, उनकी मां और बहन की उड़ान के समय में बदलाव के बाद संबंधित विमानन कंपनी ने उपनगर सांताक्रूज में स्थित चार मंजिला गैलेक्सी होटल में उनके ठहरने की व्यवस्था की थी। कारा ने कहा कि हलाई और उनकी मंगेतर रूपल वेकारिया कई साल से नैरोबी में बसे हुए थे।

    दोनों की हो चुकी है सगाई

    सरपंच सुरेश कारा ने बताया कि किशन और रूपल की सगाई हो चुकी थी और दोनों नैरोबी पहुंचने के बाद शादी करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि वे अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ कई वर्षों से वहां रह रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी नैरोबी जाने के लिए अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे थे। विमान के उड़ान में बदलाव के कारण वे एक होटल में ठहरे हुए थे जहां आग लग गई।