Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: मुंबई के शिवाजी नगर में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, BJP नेता ने की तुरंत सेना तैनाती की मांग

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2020 11:56 AM (IST)

    VIDEO इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवाजी नगर जैसे इलाकों में तत्काल सेना की तैनाती की मांग की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    VIDEO: मुंबई के शिवाजी नगर में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, BJP नेता ने की तुरंत सेना तैनाती की मांग

    मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में मुंबई के शिवाजी नगर में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाता हुआ वीडियो सामने आया है। महाराष्ट्र में भाजपा नेता किरीट सौमैया ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में मुंबई के शिवाजी नगर गोवंडी रोड नंबर 2 पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। किरीट सोमैया ने शुक्रवार(15 मई) रात 8 बजे एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें शिवाजी नगर गोवंडी रोड नंबर 2 पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। उन्होंने इसे ट्वीट करते हुए लिखा कि हम नहीं सुधरेंगे। उन्होंने  महाराष्ट्र सरकार से भी इसको लेकर सवाल किया कि आखिर ठाकरे सरकार की पुलिस कहां हैं ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में तत्काल सेना तैनाती की मांग- किरीट सोमैया

    इस वीडियो पर किरीट सोमैया ने कहा है कि शिवाजी नगर इलाके में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस के 1000 मामले सामने आए हैं, फिर भी इतनी भारी भीड़ है। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र बलों की 20 कंपनियों को बुलाया है, लेकिन वे उनका उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं? मैं शिवाजी नगर जैसे क्षेत्रों में तत्काल सेना की तैनाती की मांग करता हूं।

    देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित

    भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में आए हैं। कोरोना वायरस का कहर यहां तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 29 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार(16 मई) सुबह 8 बजे तक राज्य में कुल 29,100 मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1068 तक पहुंच गया है, वहीं अब तक 6564 लोग ठीक हो चुके हैं।