Kalyan Student Suicide: शिक्षक और क्लासमेट मेरी मौत के जिम्मेदार, छात्र ने सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
मुंबई के कल्याण में 8वीं के एक छात्र ने स्कूल में प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। 13 साल के नाबालिग छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या के लिए शिक्षक और अपने कुछ क्लासमेट्स को दोषी ठहराया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्र कल्याण ईस्ट के एक बड़े स्कूल में पढ़ता था। रविवार शाम को वह अपने घर पर मृत पाया गया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के कल्याण में कक्षा 8 के एक छात्र ने कथित तौर पर स्कूल में प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। 13 साल के नाबालिग छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें छात्र ने आत्महत्या के लिए शिक्षक और अपने कुछ क्लासमेट्स को दोषी ठहराया है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्र कल्याण ईस्ट के एक बड़े स्कूल में पढ़ता था। रविवार शाम को वह अपने घर पर मृत पाया गया।
घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था परिवार
जब छात्र ने आत्महत्या का कदम उठाया तो उस समय परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। कल्याण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
नोट: बच्चों की मानसिक स्थिति और गतिविधियों पर गंभीरता से नजर बनाए रखनी चाहिए। बच्चों के व्यवहार में बड़ा बदलाव दिखे, तो उनसे बात करें और उनकी परेशानी जानने की कोशिश करें। काउंसलर्स की मदद लेने में ज़रा भी ना हिचकिचाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।