Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jalgaon Train Accident: जलगांव हादसे में अब तक 12 की मौत, PM मोदी से लेकर CM फडणवीस तक ने जताया दुख

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:37 AM (IST)

    पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार ट्रेनों में अक्सर हॉट एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के कारण चिंगारी निकलने लगती है। ऐसी ही चिंगारी पुष्पक के उक्त कोच के यात्रियों द्वारा भी देखी गई होगी जिसके कारण कोच में आग लगने की अफवाह फैली और यात्री चेन खींचकर ट्रेन रुकते ही कोच से नीच कूद गए।

    Hero Image
    पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। (Photo - PTI)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (12533) एक कोच में चिंगारी निकलने पर आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों द्वारा चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई गई। कोच के कुछ यात्री नीचे उतरकर बगल के ट्रैक पर खड़े थे। तभी उस ट्रैक पर तेज गति से आई कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12649) ट्रेन कई यात्रियों को कुचलते हुए निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरी पर कटे हुए शव के टुकड़े पड़े हुए थे और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने और 40 यात्रियो के घायल होने की पुष्टि हुई है।

    घबराकर किसी यात्री ने चेन खींच दी

    रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, लखनऊ से मुंबई जानेवाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के बुधवार को जलगांव से आगे एक छोटे रेलवे स्टेशन परधाड़े के निकट पहुंचते ही एक जनरल कोच में चिंगारी एवं धुआं उठता दिखाई दिया। इससे घबराकर किसी यात्री ने चेन खींच दी, जिससे ट्रेन वहीं रुक गई।

    यात्रियों को कुचलते हुए निकल गई ट्रेन

    आग लगने की अफवाह से घबराए यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से कूदकर बगल के ट्रैक पर जा खड़े हुए। तभी दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसे गंभीर मोड़ होने के कारण ट्रैक पर खड़े यात्री देख नहीं सके और कर्नाटक एक्सप्रेस कई यात्रियों को कुचलते हुए आगे निकल गई।

    सात शवों की हुई पहचान

    जलगांव प्रशासन के मुताबिक, मरने वालों में पांच यूपी, तीन नेपाल के हैं। जलगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 12 शव लाए गए। इनमें से सात शवों की पहचान हो चुकी है। नौ पुरुष और तीन महिलाएं हैं।

    सात की हुई पहचान

    1. नंदराम विश्वकर्मा (उम्र लगभग 11 साल, निवासी नेपाल)
    2. लच्छी राम पासी (उम्र लगभग 23 साल, निवासी नेपाल)
    3. कमला नवीन भंडारी (उम्र 43 साल, निवासी नेपाल)
    4. जवकला बुट्टे जयगादी (उम्र 50 साल)
    5. नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र लगभग 20 साल निवासी गोंडा)
    6. इम्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी)
    7. बाबू खान (उम्र करीब 30 साल)

    पीएम ने जताया दुख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में दुखद ट्रेन दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम के हवाले से बयान में कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया भरोसा

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा सभी घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा। इन दिनों दावोस यात्रा पर गए मुख्यमंत्री फडणवीस ने बुधवार को जलगांव के निकट हुई दुर्घटना के बाद एक वीडियो के जरिए बताया कि राज्य सरकार के मंत्री गिरीश महाजन दुर्घटनास्थल पर स्वयं पहुंचकर घायलों की मदद की व्यवस्था देख रहे हैं।

    सीएम ने जताया दुख

    दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मारे गए यात्रियों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता एवं घायलों के निशुल्क इलाज का प्रबंध करने का आश्वासन दिया है। दुर्घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।

    गृहमंत्री ने ली जानकारी

    अमित शाह ने अपने एक्स एकाउंट पर बताया कि उन्होंने दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर दुर्घटना की पूरी जानकारी ली है। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति की है।

    घटना का विवरण

    4:45 बजे- पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन माहेजी स्टेशन से गुजरी।

    4:48 बजे- डी3 कोच (इंजन से चौथा) में अलार्म चेन खींची गई।

    4:50 बजे: कर्नाटक एक्सप्रेस यात्रियों को कुचलकर रुकी।

    4:55 बजे: स्व-चालित मेडिकल वैन का आदेश दिया गया।

    5:30 बजे: एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।

    5:35 बजे: पुष्पक एक्सप्रेस घायलों को लेकर घटनास्थल से रवाना हुई।

    6:00 बजे: पुष्पक एक्सप्रेस घायलों को लेकर पचोरा स्टेशन पहुंची।

    6:09 बजे: पुष्पक एक्सप्रेस घायलों को छोड़कर पचोरा स्टेशन से रवाना हुई।

    6:10 बजे: घटनास्थल से अंतिम एम्बुलेंस रवाना हुई।

    6:20 बजे: कर्नाटक एक्सप्रेस दुर्घटना स्थल से रवाना हुई।

    घायलों को अस्पताल ले जाया गया

    जलगांव के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है एवं 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से निकट के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला के अनुसार, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन भी दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। बता दें कि दुर्घटनास्थल मुंबई से करीब 400 किमी. दूर है।

    पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना के लिए हेल्पलाइन जारी

    घटना से प्रभावित परिवारों और यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने घटना से प्रभावित लोगों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए संपर्क नंबर 8957409292 के साथ लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर हेल्पलाइन स्थापित की है।

    भोपाल डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों के लिए हेल्प डेस्क नंबर:

    भोपाल स्टेशन: 9407291228

    आरकेएमपी स्टेशन: 9109184246

    इटारसी स्टेशन: 7723024361, 9238105180

    बीना स्टेशन: 9630042318, 9238105181

    गुना स्टेशन: 9109197534

    ग्रामवासियों ने की घायलों की मदद

    दुर्घटना के बाद परधाड़े गांव के ग्राम प्रधान शशिकांत पाटिल ने अन्य ग्रामवासियों के साथ घायलों की मदद शुरू की और चादरों को स्ट्रेचर का रूप देकर घायलों को उपलब्ध स्थानीय साधनों से ही निकट के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया।

    अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभाली

    कुछ देर बाद निकट के बड़े शहर जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद एवं के साथ पहुंचे अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की जिम्मेदारी संभाली। जलगांव की सांसद स्मिता वाघ के अनुसार घायलों में कई की हालत गंभीर है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

    यहां देखें वीडियो

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, 11 की मौत