Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Firing: पहले सीनियर अफसर को मारी गोली, फिर तीन लोगों को उतारा मौत के घाट; घटना से जुड़े 5 सवाल के जवाब

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 11:12 AM (IST)

    Jaipur Mumbai Train Firing जयपुर से मुंबई जा रही एक चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग की गई है। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मामले में आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रेन में फायरिंग की घटना महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास हुई है जिसमें आरपीएफ के एक एएसआई और अन्य तीन लोगों की मौत हुई है।

    Hero Image
    Jaipur Mumbai Train Firing जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Jaipur Mumbai Train Firing रेलवे में आम लोग की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली एक घटना सामने आई है। जयपुर से मुंबई जा रही एक चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग की गई है। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मामले में आरोपी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कब की है घटना?

    घटना सुबह 6 बजे के करीब की है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन में फायरिंग (Jaipur Mumbai Train Firing) की घटना महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास की है। 

    किस ट्रेन में हुई फायरिंग?

    रेलवे के अनुसार, फायरिंग की घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी5 कोच में हुई।

    किसने की गोलीबारी?

    एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने घटना को अंजाम दिया है। आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने चलती ट्रेन में सबसे पहले अपने सीनियर अफसर एएसआई टीका राम मीना को गोली मारी, फिर 3 अन्य यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया।

    गोलीबारी करने का क्या था कारण?

    रेलवे के अनुसार, आरपीएफ जवान ने गोलीबारी क्यों की इसका पता अभी नहीं चला है। आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। पश्चिमी रेलवे पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन ठीक नहीं था और वो अपना धैर्य खो बैठा। हालांकि, उन्होंने कहा कि एएसआई मीना और चेतन में कोई बहस नहीं हुई थी।

    फोटो- आरोपी आरपीएफ सिपाही

    रेलवे ने क्या कहा?

    पश्चिमी रेलवे ने बताया कि आरपीएफ जवान गोली मारकर भाग गया था। रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कॉन्स्टेबल को मीरा रोड पर पकड़ा गया। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है। 

    यह घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी5 कोच में हुई। यह पुष्टि की गई है कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई पर गोली चलाई। ट्रेन बोरीवली पहुंच गई है।