Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वंदे मातरम' बोलना स्वीकार्य नहीं, हम ईश्वर में विश्वास करते हैं', महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आजमी का बयान

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 03:29 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की वंदे मातरम के बारे में एक टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायकों के हंगामे के बाद बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। संभाजीनगर में हुए दंगे का मुद्दा उठाते हुए आजमी ने कहा कि वंदे मातरम का नारा लगाना उन्हें अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कुछ लोग कहते हैं कि अगर भारत में रहना है तो वंदे मातरम बोलना ही होगा।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी (फाइल फोटो)

    मुंबई, एजेंसी। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की 'वंदे मातरम' के बारे में एक टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायकों के हंगामे के बाद बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। संभाजीनगर जिले में हुए दंगे का मुद्दा उठाते हुए आजमी ने कहा कि 'वंदे मातरम' का नारा लगाना उन्हें अस्वीकार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि अगर भारत में रहना है तो 'वंदे मातरम' बोलना ही होगा। हम इसे नहीं कर सकते। हम केवल एक ईश्वर में विश्वास करते हैं"

    भाजपा विधायकों द्वारा बयान पर कड़ी आपत्ति जताए जाने पर हंगामा मच गया। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने विधायकों से शांत होने की अपील की। नार्वेकर ने कहा, “आज़मी की टिप्पणियां विषय के लिए अप्रासंगिक हैं। उन्हें चर्चा के लिए सूचीबद्ध मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

    इस दौरान सदन में विरोध जारी रहा और स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।