'एकनाथ शिंदे की बेइज्जती नहीं करेंगे बर्दाश्त', इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने कुणाल कामरा को दी जिंदा जलाने की धमकी
कुणाल कामरा को इन्फलुएंसर फैजन अंसारी की की धमकी मिली है। फैजन अंसारी ने कुणाल कामरा को जिंदा जलाने की धमकी दी है। फैजन अंसारी ने वीडियो शेयर कर कुणाल कामरा को धमकी दी है।जिसमें उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने बहुत गलत हरकत की है। उन्होंने आगे कहा-एकनाथ शिंदे की बेइज्जती हम किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। अब कुणाल कामरा को इन्फलुएंसर फैजन अंसारी की की धमकी मिली है। फैजन अंसारी ने कुणाल कामरा को जिंदा जलाने की धमकी दी है।
इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने बहुत गलत हरकत की है, जिसके कारण पूरे महाराष्ट्र में खलबली मच गई है। उन्होंने ये भी कहा है, 'एकनाथ शिंदे की बेइज्जती हम किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
'हम मुंबई में रहते हैं और हम...'
फैजान अंसारी ने कहा-
हम मुंबई में रहते हैं और मुंबई ने हमें बहुत कुछ दिया है। लेकिन कुणाल कामरा ने न केवल एकनाथ शिंदे का बल्कि पूरे महाराष्ट्र, शिवसेना और यहां तक कि बालासाहेब ठाकरे का भी अपमान किया है।’
फैजान अंसारी ने आगे कुणाल कामरा को जिंदा जलाने की धमकी दी और माफी मांगने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने कई आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं। कामरा को अब तक कम से कम 500 धमकी भरे कॉल आए हैं, जिसमें लोगों ने उन्हें जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है।
पुलिस के सामने नहीं हुए पेश कुणाल कामरा
वहीं इस मामले में पहले कुणाल कामरा को खार पुलिस ने उनके घर पर समन भेजा था। कुणाल फिलहाल मुंबई में नहीं है,इसीलिए समन कुणाल के पिता को हैंडओवर किया गया है। इसके अलावा कुणाल को पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए भी समन भेजा है और पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक, कुणाल ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए और अधिक समय मांगा है।
शिंदे पर क्या की टिप्पणी?
कामरा ने 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत' का पेरोडी वर्जन तैयार किया और शिंदे को 'गद्दार' कहा है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उस जगह पर तोड़फोड़ की जहां कामरा का शो फिल्माया गया था।
विवाद के बीच कुणाल का नया वीडियो
इस विवाद के बीच कुणाल कामरा ने एक और नया वीडियो भी पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुणाल कामरा कह रहे हैं कि विकसित भारत का नया एंथम सुनिए। इसके बाद वे एक गाना गाते हैं। उनके इस वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं को हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करते हुए दिखाया गया है। इस गाने के बोल हम होंगे कंगाल से शुरू होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।