Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्‍ट्र में भाजपा की एक और सीट बढ़ी, चांदगढ़ में एनसीपी को पटखनी देने वाला 'बाहुबली' ने दिया समर्थन

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 01:24 PM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा नेतृत्व महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। इस बीच चांदगढ़ सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने शिवाजी पाटिल ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है। पाटिल चुनाव से पहले चांदगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन..

    Hero Image
    देवेंद्र फडणवीस संग महाराष्‍ट्र चुनाव में निर्दलीय जीतने वाले विधायक शिवाजी पाटील। फोटो- फेसबुक

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। भाजपा ने 132 विधानसभा सीटें जीतकर राज्य में  अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर मंथन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, चांदगढ़ सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने शिवाजी पाटील ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    शिवाजी पाटील ने चुनाव से पहले कोल्हापुर जिले की चांदगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन महायुति गठबंधन के तहत सीट-बंटवारे के चलते इस सीट से एनसीपी-अजित पवार गुट ने अपना उम्मीदवार उतारा।

    इसके बाद पाटिल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और एनसीपी के राजेश पाटील को हराकर जीत दर्ज की। शिवाजी पाटील ने रविवार रात को फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा को समर्थन देने का औपचारिक पत्र सौंपा। फडणवीस ने उन्हें शॉल भेंट कर इस समर्थन के लिए सराहना की।

    महायुति को मिला प्रचंड बहुमत

    बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा नेतृत्व महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की। इस गठबंधन में भाजपा, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।

    वहीं राज्य में भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ था, जिनमें से 132 सीटें जीतकर  अपनी छवि को और मजबूत किया है। वहीं शिवसेना-शिंदे और एनसीपी-अजित पवार ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत का आंकड़ा 145 है, जिसे महायुति ने आसानी से पार कर लिया।

    महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री कौन बनेगा?

    महाराष्ट्र में अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर टिकी हैं। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब देखना ये हैं कि भाजपा से देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे या एक बार फिर एकनाथ शिंदे को सत्ता सौंपी जाएगी।