Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हो', IIT बॉम्बे का छात्र हुआ डिजिटल अरेस्ट; जालजासों ने ठगे सात लाख रुपये

    By Agency Edited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:03 PM (IST)

    आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र को डिजिटल अरेस्ट कर उससे लाखों रुपये ठग लिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जालसाज ने TRAI का कर्मचारी बन छात्र से रुपये ठगे। 25 वर्षीय छात्र को इसी साल जुलाई में फोन कॉल आया था। जालजासों ने छात्र से कथित पुलिस अधिकारी से भी बात कराई थी।

    Hero Image
    IIT बॉम्बे के छात्र से लाखों की ठगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, मुंबई। देश में डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से पैसे ठगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब आईआईटी बॉम्बे के छात्र के साथ ऐसा मामला सामने आया है। छात्र को डिजिटल अरेस्ट कर उससे लाखों रुपये ठग लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TRAI कर्मचारी बनकर ठगे लाखों रुपये

    पुलिस ने विस्तार से इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे के छात्र से 7.29 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। एक जालसाज ने खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का कर्मचारी बताकर छात्र को डिजिटल अरेस्ट किया था।

    पवई पुलिस थाने में दर्ज हुआ केस

    मुंबई के पवई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय पीड़ित को इस साल जुलाई में एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया। ट्राई के कथित कर्मचारी ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर अवैध गतिविधियों की 17 शिकायतें दर्ज हैं।

    पुलिस से एनओसी लेने की बात कही

    कथित कर्मचारी ने छात्र से कॉल पर कहा था कि उसका नंबर बंद हो जाएगा। इससे बचने के लिए उसे पुलिस से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना होगा और उसने पीड़ित से कहा कि वह कॉल को साइबर अपराध शाखा को ट्रांसफर कर रहा है।

    'तुम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हो'

    इसके बाद छात्र को वाट्सऐप पर वीडियो कॉल की गई। वीडियो कॉल में एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की पोशाक में दिखाई दिया। उसने पीड़ित का आधार नंबर मांगा और आरोप लगाया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है। उसने छात्र को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए 29,500 रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

    कथित पुलिस अधिकारी ने छात्र को धमकाया। उसने दावा किया कि उसे डिजिटल रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और किसी से भी संपर्क करने पर रोक लगा दी गई है।

    बैंक खाते से उड़ाए रुपये

    अगले दिन जालसाजों ने उसे फोन करके और पैसे मांगे। जालसाजों के कहने पर पीड़ित ने अपने बैंक खाते की जानकारी उनके साथ शेयर की। जिसके बाद जालसाजों ने उसके खाते से सात लाख से ज्यादा रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने बताया कि पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने उससे कहा कि वह सुरक्षित है और उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें:

    एक महीने तक वीडियो कॉल पर रखा लाइव, 77 साल की महिला से 3.8 करोड़ की ठगी; डिजिटल अरेस्ट का सबसे लंबा मामला!