Sharad Pawar Birthday: 'विश्वास है कि आप संघर्षों पर विजय पा लेंगे...', पिता शरद पवार के जन्मदिन पर बोलीं NCP सांसद सुप्रिया सुले
Sharad Pawar Birthday राकांपा नेता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को अपने पिता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह सभी कठिनाइयों को पार करेंगे और संघर्ष के इस समय में सफल होंगे।

पीटीआई, मुंबई। राकांपा नेता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को अपने पिता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को उनके 83वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह सभी कठिनाइयों को पार करेंगे और संघर्ष के इस समय में सफल होंगे।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सुले ने दी बधाई
एक्स पर एक पोस्ट में सुले ने कहा कि उनके पिता प्याज किसानों का मुद्दा उठाने के लिए सोमवार को नासिक में सड़कों पर उतरे। सुले ने कहा कि वह बारामती से लोकसभा सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाकर संसद में भी ऐसा ही कर रही हैं। सोमवार को नासिक में किसानों ने 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सुले ने अपने पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हम सभी आश्वस्त हैं कि आप इस कठिन समय में संघर्षों पर विजय प्राप्त करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।”
आधी लढाई जनहिताची !!!
प्रिय बाबा , आज तुमचा वाढदिवस. खरं तर तो केवळ आमच्यासाठी वाढदिवस, तुम्हाला सर्व दिवस सारखेच. लोक तुमचे सांगाती आणि तुम्ही लोकांचे सांगाती.
मायबाप जनतेच्या शुभेच्छा, आशिर्वाद आणि डॉक्टरांची अनमोल साथ यांच्या बळावर साहेब आज आपण वयाची त्र्याऐंशी वर्षे पूर्ण… pic.twitter.com/IJvh46iMyv
— Supriya Sule (@supriya_sule) December 12, 2023
शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर नागपुर में उनसे मुलाकात की। आपको बता दें कि शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।