Maharashtra: पत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने की आत्महत्या, पिछले महीने हुई थी शादी
पत्नी के तलाक की मांग करने पर पति ने आत्महत्या कर ली। यह घटना नागपुर के अजनी पुलिस थाना क्षेत्र के रामटेके नगर में सोमवार दोपहर को हुई। पुलिस के अनुसार दंपति के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहा और उसकी पत्नी अपने माता-पिता के घर लौट आई थी। बता दें पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

नागपुर, पीटीआई। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी पत्नी ने उससे तलाक लेने की मांग की थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अजनी पुलिस थाना क्षेत्र के रामटेके नगर में सोमवार दोपहर को हुई।
पेंटर का काम करता था पीड़ित
अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मूल निवासी मोहित सुखचंद चौधरी ने अपने किराए के आवास पर छत से फांसी लगा ली। पेंटर का काम करने वाले पीड़ित की पिछले महीने शादी हुई थी। अधिकारी ने कहा, लेकिन दंपति के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहा और उसकी पत्नी अपने माता-पिता के घर लौट आई।
उन्होंने कहा, चौधरी की पत्नी ने अंततः उनसे तलाक मांगा। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें चौधरी ने इस चरम कदम का कारण अपनी पत्नी को तलाक देने का इरादा बताया, अधिकारी ने कहा, मौत का मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।