Mumbai: बीमा के 50 लाख हड़पने के लिए पति-पत्नी ने रची साजिश, फर्जी दस्तावेजाें की जांच के बाद हुए गिरफ्तार
पत्नी ने पति की मौत से जुड़ी सभी दस्तावेजों को बीमा कंपनी के पास जमा कराया। इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लेकर केस डिटेल तक सभी पेपर्स शामिल थे। जब कंपनी ने इनकी बारीकि से जांच ताे सच्चाई सबके सामने आ गई।

मुंबई, मिड डे। मुंबई की दिंडोशी पुलिस (Dindoshi Police) ने धोखाधड़ी (Cheating) और जालसाजी (Frogery) के लिए पति-पत्नी के एक जोड़े को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पत्नी ने बीमा के 50 लाख हड़पने के लिए पति की मौत की झूठी कहानी बनाई। लेकिन बीमा कंपनी ने जब इसकी जांच की तो सच्चाई सबके सामने आ गई।
मालूम हो कि इस साल 25 जनवरी को 36 साल के प्रकाश माने (Prakash Mane) ने एक बीमा पालिसी में अपना पैसा लगाया था, जिसके तहत अगर उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 25 लाख रुपये और दुर्घटनावश मृत्यु होने की स्थिति में अतिरिक्त 25 लाख रुपये के मिलने का प्रावधान है। प्रकाश ने इस पालिसी में अपनी पत्नी को नामिनी (Nominee) बनाया था।
चालाकी से बनाई सभी दस्तावेजोंं की फर्जी कापी
पुलिस के मुताबिक, बीमा लेने के महज तीन महीने बाद प्रकाश की पत्नी ने कंपनी को बताया कि 6 मार्च को उसके पति की एक दुर्घटना में मौत हो गई है और इसके दस दिन बाद उसने बीमा की तय राशि मिलने का क्लेम किया।
प्रकाश की पत्नी ने अपने इसी झूठे दावे को सच साबित करने के लिए पति के मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट, केस डिटेल, पुलिस को दिए गए अपने व अपने देवर के बयान के प्रमाणपत्र सभी की फर्जी कापियां तैयार की।
बीमा कंपनी ने की जांच, पेपर्स निकले नकली
बीमा कंपनी का दावा है कि वह अपने उस विभाग के संपर्क में निरंतर बने हुए थे जो माने की पत्नी के जमा कराए गए दस्तावेजों की जांच कर रहा था।
कंपनी ने उस डिपार्टमेंट को दस्तावेजों की सही जांच के लिए एक चिट्ठी लिखी, लेकिन जवाब आया कि सारे के सारे दस्तावेज बिल्कुल फर्जी हैं। इसके बाद कंपनी ने दिंडोशी पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने भी इन सभी दस्तावेंजों को परखने के बाद इन्हें नकली पाया और शुक्रवार को पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा आपराधिक साजिश (120-बी) धोखाधड़ी (420), जालसाजी (465), धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी (468), कूटरचित दस्तावेज (471) और अपराध का प्रयास करने (511) का मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।