Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में शिवसेना (यूबीटी) नेता को लेने निकला हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट घायल

    महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आज शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने उसका पायलट घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर को मौजूदा लोकसभा चुनावों के सिलसिले में एक सार्वजनिक रैली के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेत्री सुषमा अंधारे को लेने जाना था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे पायलट ने महाड में एक अस्थायी हेलीपैड पर उतरने की कोशिश की ले‍किन हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 03 May 2024 11:34 AM (IST)
    Hero Image
    महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में शिवसेना (यूबीटी) नेता को लेने निकला हेलीकॉप्टर क्रैश। (फोटो-IANS)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आज शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने उसका पायलट घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को मौजूदा लोकसभा चुनावों के सिलसिले में एक सार्वजनिक रैली के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेत्री सुषमा अंधारे को लेने जाना था।

    उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब पायलट ने महाड में एक अस्थायी हेलीपैड पर उतरने की कोशिश की, ले‍किन हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

    उन्होंने प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए कहा कि इस घटना में जहां पायलट को चोटें आईं, वहीं हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए।

    एक हेलीकॉप्टर जो शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था, आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर के पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सुषमा अंधारे पूरी तरह से सुरक्षित हैं, क्योंकि वह हेलीकॉप्टर में चढ़ी ही नहीं थीं।

    - सोमनाथ घरगे, एसपी, रायगढ़ 

    यह खबर अपडेट की जा रही है... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें