Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में आज होगी सुनवाई, विधानसभा स्पीकर ने इसलिए बदला शेड्यूल

    शिवसेना के दोनों गुटों की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर गुरुवार को सुनवाई करेंगे। पहले यह सुनवाई 13 अक्टूबर को होनी थी। शुक्रवार को उन्हें जी-20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (पी20) में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में रहना है। इसलिए उन्होंने यह सुनवाई एक दिन पहले करने का निर्णय किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 06:59 AM (IST)
    Hero Image
    शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में आज होगी सुनवाई, विधानसभा स्पीकर ने इसलिए बदला

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। शिवसेना के दोनों गुटों की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर गुरुवार को सुनवाई करेंगे। पहले यह सुनवाई 13 अक्टूबर को होनी थी।

    P20  के चलते हो रही एक दिन पहले सुनवाई

    नार्वेकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले वह अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर 13 अक्टूबर को सुनवाई करने वाले थे। लेकिन, शुक्रवार को उन्हें जी-20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (पी20) में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में रहना है। इसलिए, उन्होंने यह सुनवाई एक दिन पहले करने का निर्णय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Maharashtra: 'शरद पवार की वजह से ED ने अजित पवार को आजतक हाथ नहीं लगाया', समाना में BJP पर वार

    उन्होंने कहा कि मैं यह सुनवाई आगे भी बढ़ा सकता था। लेकिन मैं सुनवाई में देरी नहीं करना चाहता। मैं इस मामले में जल्द से जल्द फैसला लेना चाहता हूं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी वर्ष 11 मई को शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा दायर एक-दूसरे की अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर फैसले का अधिकार महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था। इसी मामले में नार्वेकर गुरुवार को सुनवाई करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- अगर मणिपुर जैसी घटना हुई तो सड़कों पर उतरने के लिए रहें तैयार, NCP की महिला विंग से बोले शरद पवार