Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिफाइनरी के लिए बारसू का सुझाव देकर अब विरोध में खड़े हुए उद्धव ठाकरे, बोले- स्थानीय लोगों की राय पर हो विचार

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 10:11 PM (IST)

    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री होते तो स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर ही इस परियोजना को आगे बढ़ाते। हालांकि उन्हीं की पार्टी के विधायक राजन साल्वी ने रिफाइनरी का समर्थन किया है।

    Hero Image
    रिफाइनरी के लिए बारसू का सुझाव देकर अब विरोध में खड़े हुए उद्धव ठाकरे

    मुंबई, धर्मेंद्र जोरे (मिड डे)। बारसू में तेल रिफाइनरी पर यू-टर्न लेते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रारंभिक सर्वेक्षण के बाद बेशक उन्होंने ही तेल रिफाइनरी के वैकल्पिक स्थान के रूप में बारसू का सुझाव दिया था फिर भी इस परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की राय पर विचार किया जाना चाहिए। हालांकि, इस मुद्दे पर उनकी पार्टी बटी हुई नजर आ रही है। ठाकरे और उनकी पार्टी बेशक बारसू में प्रोजेक्ट के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में खड़े हैं, लेकिन पार्टी विधायक राजन साल्वी ने परियोजना का समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भू-माफियाओं ने खरीदी आसपास की जमीन

    पार्टी से जुड़ी ट्रेड यूनियन की वर्षगांठ पर ठाकरे ने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री होते तो स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर ही इस परियोजना को आगे बढ़ाते। बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे ने ही केंद्र से नानार के बजाय बारसू में रिफाइनरी बनाने की संभावनाएं तलाशने का अनुरोध किया था। अब बारसू में स्थानीय लोग रिफाइनरी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। 

    पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भू-माफियाओं ने आसपास की जमीन खरीद ली है और अब इसे बेचने पर उन्हें कई गुना ज्यादा कीमत मिलेगी। उनके मुताबिक, नानार में भी ऐसे मामले सामने आए थे। उम्मीद है कि इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए ठाकरे जल्द ही बारसू का दौरा करेंगे।  

    पार्टी सांसद विनायक राउत ने भी उद्धव ठाकरे के आरोपों का समर्थन किया है। उनका कहना है कि दूसरे राज्यों के करीब 133 लोगों ने यहां जमीन खरीदी है। राउत के अनुसार, प्रशासन और पुलिस ने जानकार स्थानीय लोगों को हिरासत में रखा है या फिर उन लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

    हालांकि, शिवसेना यूबीटी विधायक राजन साल्वी ने रिफाइनरी का समर्थन किया है। उनका कहना है कि इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, मुख्यमंत्री शिंदे ने ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परियोजना पर स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श के बाद ही इसे आगे बढ़ाया जाएगा।