Move to Jagran APP

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 44388 नए मामले, 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे जिम व सैलून

Maharashtra Corona Update महाराष्ट्र में कोरोना के 44388 नए मामले सामने आए 15351 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 202259 हैं। प्रदेश में ओमिक्रोन के 207 नए मामले आए राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1216 ​मामले दर्ज किए गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Sun, 09 Jan 2022 08:53 PM (IST)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 44388 नए मामले, 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे जिम व सैलून
महाराष्ट्र में कोरोना के 44388 नए मामले। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44388 नए मामले सामने आए, 15351 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 2,02,259 हैं। प्रदेश में ओमिक्रोन के 207 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1216 ​मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, मुंबई में रविवार को कोरोना के 19474 नए मामले सामने आए, 8063 रिकवरी हुई और कोरोना से सात मौतें हुईं। कुल मामले 9,14,572 हैं। कुल रिकवरी 7,78,119 हुई। अब तक कुल 16,406 मौतें हो चुकी हैं। सक्रिय मामले 1,17,437 हैं। इधर, पुणे में कोरोना के 4029 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में सक्रिय मामले बढ़कर 14,890 हो गए हैं। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को सरकार ने कोविड प्रतिबंध संशोधित किए हैं। ब्यूटी सैलून को बाल काटने वाले सैलून के साथ समूहीकृत किया जाएगा और 50 फीसद क्षमता के साथ खुला रहने दिया जाएगा। जिम को 50 फीसद क्षमता के साथ खुले रहने की अनुमति है। केवल पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही इन सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति होगी।

नए दिशा निर्देश जारी
इस बीच, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोविड प्रतिबंधों के बीच गेटवे आफ इंडिया का दौरा किया। उनके मुताबिक, सख्त प्रतिबंध व एसओपी लाए जा सकते हैं और उनका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते राज्य सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए, जिसके चलते गेट वे आफ इंडिया पर मौजूद फोटोग्राफर चिंतित हैं। वहां काम करने वाले फोटोग्राफर ने कहा कि किसी तरह अपना खर्च चला रहे हैं।कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। कभी-कभी भूखे मर जाना ही सही लगता है।

दस जनवरी से लगेगा नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में 10 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। पांच या इससे ज्यादा लोगों की एक साथ आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस दौरान स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। प्रदेश के स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। होटल, रेस्तरां, सिनेमा हाल, सभागार 50 फीसद बैठने की क्षमता पर रात 10 बजे तक खुलेंगे। भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।

जानें, कोरोना के कहां कितने मामले

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 41434 नए मामले सामने आए, 9671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 1,73,238 हैं। इस बीच, ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई में कोरोना के 20318 नए मामले सामने आए और पांच मौतें दर्ज की गईं हैं। सक्रिय मामले 1,06,037 हैं। वहीं, पुणे में 60 और पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। अब तक पुणे पुलिस के 27 अधिकारी और 158 कर्मचारियों सहित कुल 185 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। इससे पहले प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 40925 नए मामले सामने आए और 20 मौतें हुई हैं। 14256 ठीक हुए, सक्रिय मामले 1,41,492 हैं। 435 ठीक होने सहित ओमािक्रोन मामले 876 तक पहुंच गए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 20971 नए मामले सामने आए। छह लोगों की मौत हुई। 8490 रिकवरी दर्ज की गई। सक्रिय मामले 91731 हैं।