Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story फ‍िल्‍म पर चल रहे विवाद पर राज्‍यपाल आर‍िफ मोहम्‍मद का बयान आया सामने, जान‍ें क्‍या कहा?

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 05 May 2023 11:19 PM (IST)

    फिल्म द केरल स्टोरी पर ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया। फिल्म की कहानी केरल की 32000 ह‍िंदू और ईसाई लड़कियों की है जिन्हें कथित तौर पर लव जिहाद में फंसाया गया। फिल्म राज्य में महिलाओं के जबरन मतांतरण और कट्टरता पर आधारित है।

    Hero Image
    फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद जारी है।

    मुंबई, एएनआई। फि‍ल्‍म 'द केरल स्टोरी' पर चल रहे विवाद के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी सामने आए हैं। उन्होंने इस फिल्म पर टिप्पणी करते हुए कहा क‍ि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह राज्य में किसी भी लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ कदम उठाए। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है, जो लोग शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हे इस पर गौर करना चाहिए। अगर केरल में लव जिहाद की घटनाएं होती हैं, तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसके खिलाफ कदम उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद से ही जारी है व‍िवाद

    अदा शर्मा अभिनीत और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया। फिल्म की कहानी केरल की 32,000 ह‍िंदू और ईसाई लड़कियों की है, जिन्हें कथित तौर पर लव जिहाद में फंसाया गया। फिल्म राज्य में महिलाओं के जबरन मतांतरण और कट्टरता पर आधारित है। यूट्यूब पर रिलीज फिल्म के टीजर में केरल में महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानियां दिखाई गई हैं।

    फि‍ल्‍म के पीछे प्रोपेगंडा होने के आरोपों पर ट‍िप्‍पणी से क‍िया इनकार

    इसके बाद, फिल्म को कड़ी आलोचना मिली, क्योंकि लोगों ने दावा किया कि फिल्म के टीजर में जबरन मतांतरण और कट्टरता के मामलों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जा रही है। जिसके बाद, फिल्म के टीजर विवरण को केरल की तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियां कहा गया। उन्होंने आगे फिल्म के कथित प्रचार एजेंडे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इन आरोपों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि द केरल स्टोरी एक प्रोपेगंडा फिल्म है।