Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lawrence Bishnoi: 'मुंबई में कुछ बड़ा करने वाला है लॉरेंस बिश्नोई गैंग', सलमान के घर पर फायरिंग के बीच पुलिस को मिली धमकी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:00 PM (IST)

    मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी मुंबई आकर एक बड़ी घटना को अंजाम दे ...और पढ़ें

    Hero Image
    सलमान के घर पर फायरिंग के बीच पुलिस को मिली धमकी। फाइल फोटो।

    एएनआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी मुंबई आकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। वहीं, मुंबई पुलिस कंट्रोल ने इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक

    इससे पहले शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास से कैब बुक करने के आरोप में एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के रहने वाले 20 साल के युवक रोहित त्यागी के रूप में की है। पुलिस ने इस मामले में कहा कि आरोपी ने अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक कैब बुक की थी।

    पुलिस ने कहा कि कैब का  ड्राइवर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा और वहां मौजूद चौकीदार से इस बारे में पूछो तो वह दंग रह गया। कैब ड्राइवर ने इस बुकिंग की जानकारी  बांद्रा पुलिस स्टेशन को दी।

    सलमान खान के घर पर हुई थी फायरिंग

    मालूम हो कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी हुई थी। मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा और दूसरे राज्यों से लगभग सात लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और इन लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों ने सलमान खान के परवेल स्थित फार्महाउस की रेकी भी की थी। आरोपियों का इरादा सलमान खान को डराने का था, हत्या का नहीं।

     लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली थी हमले की जिम्मेदारी

     वहीं, पुलिस ने इस मामले में बिहार में दो परिवारों के बयान दर्ज किए हैं। बता दें कि सलमान खान के घर पर गोलीबारी की घटना के चंद घंटे बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा गया, जिसमें फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई। यह पोस्ट कथित तौर पर अनमोल बिश्नोई द्वारा लिखा गया था।

    यह भी पढ़ेंः बंगाल में पहले चरण के चुनाव में हिंसा के बाद चुनाव आयोग सख्त, दूसरे फेज के लिए केंद्रीय बल की 303 कंपनियां होंगी तैनात